प्रतिनिधि, मधेपुरा. मंगलवार को जिला मुख्यालय में सदर प्रखंड के सामने तूफान पीडि़तों ने एनएच 106 को जाम कर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत, सुखासन व मधुबन पंचायत के तूफान पीडि़त शामिल थे. पीडि़तों ने सर्वेक्षण सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय नौजवान संघ के राज्य संयुक्त सचिव शंभु क्रांति ने किया.
जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने बीडीओ दिवाकर कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर कर जाम समाप्त करवाया. भेलाही गांव में लोगों ने की नारेबाजी मुरलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत भेलाही गांव के तूफान पीडि़तों ने मंगलवार को भेलाही के समीप मुरलीगंज-बिहारीगंज मार्ग को जाम कर दिया.
पूर्ण गृह क्षति के बदले आंशिक क्षति का मुआवजा दिये जाने पर 19 लोगों ने चेक वापस कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जाम की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी जय प्रकाश स्वर्णकार व पुलिस सहायक अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण टीम गठित कि जा रही है. पूर्ण सर्वेक्षण कर पीडि़तों को मुआवजा दी जायेगी.