लखीसराय. क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में एनएच 80की जर्जर स्थिति जानकारी दी तथा इसमें अविलंब सुधार की मांग की. इस संबंध में दूरभाष पर सांसद ने बताया कि वे लगातार बड़हिया में एनएच की जर्जर स्थिति के बारे में एनएचआइ विभाग को लिखती रही हैं, लेकिन विभाग द्वारा लगातार बड़हिया को नजरअंदाज किया जाता रहा.
वे इसी बात को लेकर सोमवार को वे नीतिन गडकरी से मिलीं तथा उन्हें बड़हिया की सड़कों के बारे में अवगत कराया. सांसद ने कहा कि उनकी बात पर केंद्रीय मंत्री ने वहीं से फोन पर एनएचआई विभाग के पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए दो से तीन दिन के अंदर बड़हिया में एनएच 80 की सड़कों की मरम्मति करने तथा एक महीने के अंदर सड़क के नवनिर्माण का टेंडर निकालने को कहा. सांसद ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बड़हिया के लोहिया चौक से पंचमहला ओपी तक डेढ़ किलोमीटर, बड़हिया थाना से जैतपुर तक दो किलोमीटर की मरम्मती कराने तथा डूमरा से तहदिया तक 8.1 किलोमीटर तक एनएच 80 का पुर्ननिर्माण करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सड़कों की जर्जर स्थिति की वजह से खासकर बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है.