17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लब का सदस्य बन घर बैठे तैयारी

भागलपुर: तिलकामांझी स्थित आइबीएस में क्लब मेंबरशिप की शुरुआत की गयी है. सीएसआर के तहत संस्थान के निदेशक एसके प्रभाकर व रविकांत घोष ने आइबीएस क्लब का निर्माण किया है. इसमें सौ रुपये का रजिस्ट्रेशन क्लब में कराना है. दो साल तक यह वैध माना जायेगा. इस योजना के तहत छात्रों को घर बैठे प्रतियोगिता […]

भागलपुर: तिलकामांझी स्थित आइबीएस में क्लब मेंबरशिप की शुरुआत की गयी है. सीएसआर के तहत संस्थान के निदेशक एसके प्रभाकर व रविकांत घोष ने आइबीएस क्लब का निर्माण किया है. इसमें सौ रुपये का रजिस्ट्रेशन क्लब में कराना है. दो साल तक यह वैध माना जायेगा.

इस योजना के तहत छात्रों को घर बैठे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. साथ ही क्लब के सदस्य को ई पत्रिका, साप्ताहिक जीके कैप्सूल, डेली जीके, प्रति माह टेस्ट व डाउट सेशन, साक्षात्कार के लिए तैयार करना, टेस्ट सीडी, एक्सपर्ट मीट, एसएमएस के माध्यम से परीक्षा होने की सूचना व अन्य कई सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध करायी जायेगी. उक्त बातें निदेशक रविकांत घोष ने कही. वे रविवार को प्रेसवार्ता में अपने कार्यालय में बोल रहे थे.

उन्होंने बताया कि क्लब के मेंबरशिप बनाने की योजना एक सप्ताह पहले से ही चालू है. वर्तमान में 1500 छात्र -छात्राएं क्लब के सदस्य बन चुके हैं. सदस्य बनने पर छात्रों को आइबीएस का आइडी कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. नये छात्र सदस्य बनने के लिए मोबाइल नंबर – 08030636166 पर मिस कॉल कर सकते हैं. छात्र संस्थान में आकर आइडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य है कि गरीब व मेधावी छात्र को पढ़ाई में सहूलियत मिले. ऐसे छात्रों को क्लब से जोड़ा जायेगा. यह योजना जल्द ही कहलगांव व बांका में भी शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें