छात्रों ने चेतावनी दी कि सोमवार को 12 बजे तक प्राचार्य डॉ जॉन कॉलेज नहीं लौटे, तो लगभग 10 छात्र आमरण-अनशन पर बैठ जायेंगे. अनशन तभी समाप्त होगा, जब प्राचार्य कॉलेज लौट आयेंगे. दूसरी ओर छात्रों ने पार्ट थ्री गणित की परीक्षा व जांच कमेटी की जांच प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पहुंचाया.
छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्राचार्य के इशारे पर उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी थी. लिहाजा प्राचार्य को पद से हटाने की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता आमरण-अनशन पर बैठ गये थे. मारवाड़ी कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों पर हुए हंगामे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. अनशन समाप्त कराने के लिए विवि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक डॉ जॉन प्राचार्य नहीं रहेंगे और तब तक प्रभारी प्राचार्य रहेंगे. इसके बाद बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी को मारवाड़ी कॉलेज का प्रभार सौंपा गया. अब कॉलेज के छात्र प्राचार्य जॉन को वापस लाने के लिए अड़ गये हैं.