पूर्णिया के कसबा की घटनाडीसीएलआर को भी घेरा बुधवार तक समस्या का समाधान के आश्वासन पर शांत हुए लोगप्रतिनिधि, कसबासंझेली पंचायत के सैकड़ों आपदा पीडि़तों ने कसबा प्रखंड मुख्यालय पहुंच हंगामा किया. वहां उन लोगों ने बीडीओ कार्यालय के गेट का शीशे पीट-पीट कर तोड़ डाला. डीसीएलआर राकेश रोशन को भी लोगों के आक्रोश का कोपभाजन बनना पड़ा. लोगों ने डीसीएलआर को घेर लिया और अपनी मांग करने लगे. पीडि़तों को नहीं मिला मुआवजापीडि़त परिवारों की मांग थी कि जिन-जिन लोगों को मंगलवार की रात आयी आंधी में घर तथा सामग्री नष्ट हुए हैं, उन्हें आपदा विभाग की ओर से मुआवजा की राशि व गेहूं चावल उपलब्ध नहीं कराया गया. लोगों का आरोप था कि सरकारी कर्मियों की ओर से मनमाने ढंग से क्षतिग्रस्त घरों का सर्वेक्षण किया गया तथा जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए उनका नाम सूची से गायब है. डीलर पर लगाये कई आरोपसब्दलपुर पंचायत से आये पीडि़त परिवार ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार की ओर से चावल व गेहूं के बोरे में चाकू मार कर आधा से अधिक चावल व गेहूं निकाल लिया गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने डीलर पर कई आरोप लगाया. आक्रोशित पीडि़त परिवार को समझाते हुए डीसीएलआर राकेश रोशन ने कहा कि छूटे हुए लोगों का सर्वे करवाया जा रहा है. जल्द ही आपदा पीडि़तों को मुआवजा राशि व खाद्यान्न सामग्री दी जायेगी. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जल्द किया जायेगी. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बुधवार तक समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. इस मौके पर मुखिया अलाउद्दीन हजाम, उपमुखिया सहवाज आलम, समाजसेवी अनसर, मो शाहीद समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आपदा पीडि़तों ने बीडीओ कार्यालय में की तोड़-फोड़
पूर्णिया के कसबा की घटनाडीसीएलआर को भी घेरा बुधवार तक समस्या का समाधान के आश्वासन पर शांत हुए लोगप्रतिनिधि, कसबासंझेली पंचायत के सैकड़ों आपदा पीडि़तों ने कसबा प्रखंड मुख्यालय पहुंच हंगामा किया. वहां उन लोगों ने बीडीओ कार्यालय के गेट का शीशे पीट-पीट कर तोड़ डाला. डीसीएलआर राकेश रोशन को भी लोगों के आक्रोश का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement