– एमसीआइ ने सौ सीट के लायक कॉलेज को किया है अनफिट – नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक व टेक्नीशियन वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की बढ़ी 50 सीट बचाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसे लेकर पटना में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बैठक कर कॉलेज के प्राचार्य को आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों दिल्ली में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मानक को पूरा नहीं करने पर कॉलेज की 50 सीटें घटा देने की बात कही थी. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से सीट बचाने की कोशिशें तेज हो गयी है. कॉलेज में लेक्चर थियेटर का निर्माण शुरू हो गया है. वहीं अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन के लिए भी आधी राशि जापान की कंपनी को दे दी गयी है. हर बार की तरह इस बार भी एमसीआइ को सबसे अधिक कमी शिक्षकों क ी ही खली. अस्पताल व कॉलेज में करोड़ों रुपये के आधुनिक मशीन खरीदे जा रहे हैं पर उसे चलाने वाला व्यक्ति ही प्रबंधन के पास नहीं है. नतीजतन उपकरण अस्पताल में आते जरूर हैं पर अधिकतर मशीन यूं ही खराब हो जाती है. एमबीबीएस की 100 सीट के लिए 135 शिक्षक चाहिए पर यहां मात्र 111 शिक्षक कार्यरत हैं. प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि लाइब्रेरी, डीआर एक्सरे मशीन समेत अन्य तरह के आधुनिक मशीन लगाने की तैयारी चल रही है. शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार स्तर से की जायेगी.
BREAKING NEWS
एमबीबीएस की बढ़ी 50 सीट बचाने की कवायद शुरू
– एमसीआइ ने सौ सीट के लायक कॉलेज को किया है अनफिट – नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक व टेक्नीशियन वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की बढ़ी 50 सीट बचाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसे लेकर पटना में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बैठक कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement