17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से एक हजार का नकली नोट निकलने का आरोप

तसवीर सुरेंद्र वरीय संवाददाता भागलपुर : डीआरडीए परिसर स्थित अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के लिपिक हबीब मुर्शिद खां ने केनरा बैंक प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उन्हें एटीएम से एक हजार रुपये का नकली नोट दिया गया है. उन्होंने बताया कि ढ़ाई बजे दिन में बैंक परिसर के एटीएम से दस हजार रुपये निकाले. इनमें […]

तसवीर सुरेंद्र वरीय संवाददाता भागलपुर : डीआरडीए परिसर स्थित अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के लिपिक हबीब मुर्शिद खां ने केनरा बैंक प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उन्हें एटीएम से एक हजार रुपये का नकली नोट दिया गया है. उन्होंने बताया कि ढ़ाई बजे दिन में बैंक परिसर के एटीएम से दस हजार रुपये निकाले. इनमें से पांच सौ के दो नोट नकली हैं. दूसरे बैंक में नोट वापस कर दिया गया. वहीं शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि मेरे पास शाम पांच बजे वह व्यक्ति आये और कहा कि पांच सौ का दो नोट नकली है, इसे बदल दीजिए. हमने कहा कि जब ढ़ाई बजे दिन में एटीएम से नोट निकाला गया तो उसी वक्त वापस करना चाहिए था. लेकिन वह बैंक ऑफ बड़ौदा चले गये, जब वहां नोट नकली बताया गया तो पेट्रोल पंप पर गये. वहां भी जब नकली बता दिया तब मेरे पास वापस करने आये थे. जब हमने कहा कि आपके सामने मशीन खोलते हैं अगर उसमें एक भी नोट नकली मिलेगा तो बदल देंगे. लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं थे. इसके बाद हम एटीएम से सारा नोट निकाल कर चेक किये उसमें एक भी नोट नकली नहीं है. हमलोग अपने एटीएम में दूसरे से नोट नहीं भरवाते हैं. खुद ही डालते हैं इसलिए गलती होने की संभावना नहीं के बराबर रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें