भागलपुर:लैंड लाइन की स्थिति में सुधार के लिए बीएसएनएल ने फ्री स्कीम लागू किया है. एक मई से रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक लोकल व एसटीडी सेवा फ्री कर दी गयी है. अब आप अपने परिजन से किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते हैं. बुधवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में 75 प्रतिशत लोगों ने लैंड लाइन कनेक्शन हटा लिया. स्कीम को लाने से स्थिति सुधरेगी. अभी तक एक महीने में लैंड लाइन के लिए सौ आवेदन आते थे उसमें अधिक कार्यालयों के होते थे.
इस स्कीम के बाद 12 दिन में तीन सौ आवेदन आ गये. इस महीने तक हजार आवेदन से अधिक आने की संभावना है. श्री प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों के पास कनेक्शन पहले से थे और उनका केवल भी ठीक है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन चार्ज के रूप में पांच सौ रुपये लिये जायेंगे. शहरी क्षेत्र के लिए हर महीने का चार्ज 220 रुपये व ग्रामीण क्षेत्रों में 75 रुपया होगा. उन्होंने बताया कि अभी लैंड लाइन घाटे में चल रही थी.इस स्कीम के बाद लैंड लाइन फायदे में रहेगी. ग्रामीण क्षेत्र ब्रांड बैंड की तरह वायरलेस सिस्टम बिना तार की तरह वायमैक्स का कनेक्शन ले सकते हैं. हर माह 750 रुपये चार्ज लगेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि अब लैंड लाइन में कोई भी असुविधा हो तो उपभोक्ता को कार्यालय आने की जरूरत नहीं हैं अपनी शिकायत बीएसएनएल के 198 पर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब्जूगंज, आनंदीपुर, बेलारी,डुमरामा,तिलकपुर आदि जगहों पर बीटीएस सुविधा प्रदान की गयी है.