21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय गंगा महायज्ञ

पीरपैंती. प्रखंड के रानीदियारा में गंगा के किनारे चल रहा नौ दिवसीय गंगा महायज्ञ मंगलवार संपन्न हो गया. यज्ञाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने मुख्य यजमान दिनेश यादव द्वारा पूर्णाहुति का हवन कराया. उक्त यज्ञ श्याम संुदर त्यागी के नेतृत्व में गांव वालों तथा आसपास के क्षेत्रवासियों को गंगा के प्रकोप से बचने के लिए कराया […]

पीरपैंती. प्रखंड के रानीदियारा में गंगा के किनारे चल रहा नौ दिवसीय गंगा महायज्ञ मंगलवार संपन्न हो गया. यज्ञाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने मुख्य यजमान दिनेश यादव द्वारा पूर्णाहुति का हवन कराया. उक्त यज्ञ श्याम संुदर त्यागी के नेतृत्व में गांव वालों तथा आसपास के क्षेत्रवासियों को गंगा के प्रकोप से बचने के लिए कराया गया था. यज्ञ की व्यवस्था में कपिलदेव मंडल, कांति यादव, अभय कापरी, विश्वनाथ मंडल, भाजपा नेता अभय मिश्र व ग्रामीण सक्रिय थे. पटरी टूटने से घंटों रेल परिचालन बाधित पीरपैंती. पीरपैंती स्टेशन के पश्चिम कोलडंप के पास रेल पटरी टूटने से भागलपुर-साहिबगंज रेल मार्ग पर कई गाडि़यों का परिचालन घंटों बाधित रहा. सवेरे 5.20 बजे स्टेशन प्रबंधक ए कुमार को उक्त घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देकर गाडि़यों का परिचालन रोक दिया. पीडब्ल्यूआइ विभाग के कर्मियों ने पटरी को 6.37 बजे तक ठीक किया. इसके बाद गाडि़यों का परिचालन शुरू हुआ. इस बीच अपर इंडिया अप ट्रेन पीरपैंती स्टेशन पर खड़ी रही, जबकि तीनसुकिया ट्रेन मिर्जाचौकी और हावड़ा-राजगीर डाउन ट्रेन शिवनारायणपुर स्टेशन पर खड़ी रही. टेंपो के पलटने से चार घायलपीरपैंती. प्रखंड के पीरपैंती बाराहाट मुख्य मार्ग एसएच 23 पर मंगलवार को बलीटीकर के पास टेंपो के पलटने से दो महिला व दो पुरुष घायल हो गये. राहगीरों ने घायल को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया, जबकि कसबा के नौशान झा को पीरपैंती में ही इलाज किया जा रहा है. चालक टेंपो लेकर भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें