केंद्राधीक्षक डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि परीक्षा के 45 मिनट बाद राजू पास से एक पन्ना निकाल कर उत्तर देने का प्रयास कर रहा था, तभी वीक्षक ने पकड़ लिया. कोतवाली थाना में परीक्षार्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा पुलिस को सौंप दिया गया. आइटीआइ परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर आयोजित की गयी.
परीक्षा सुबह 11 से 1.15 बजे तक चली. परीक्षा में 5644 उपस्थित व 414 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. परीक्षा के प्रभारी ने बताया कि एक केंद्र छोड़ बाकी सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. एसएम कॉलेज, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, टीएनबी कॉलेज, महादेव सिंह महाविद्यालय, बीएन कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, बीएन कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व मुसलिम डिग्री कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.