भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में पिछले चार दिनों से आउटडोर के मरीजों का एक्सरे नहीं हो रहा है. इसकी मुख्य वजह है एक्सरे फिल्म की कमी का होना. अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ के कारण सामान की आपूर्ति नहीं हो पायी है. ऑर्डर संबंधित एजेंसी को दिया गया है.
उनका कहना है कि पटना से फिल्म मंगायी जाती है. जगह-जगह सड़क संपर्क भंग हो गया था, इस वजह से देर हुई है. सोमवार को भी आउटडोर के मरीजों का एक्सरे नहीं होने पर परेशानी हुई. वहीं रेडियोलॉजी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ एके मुरारका का कहना है कि मैं ने अस्पताल प्रबंधन को फिल्म की कमी की सूचना पूर्व में ही दे दी थी. अभी सिर्फ इमरजेंसी के मरीजों के लिए फिल्म है.
आउटडोर से एचआइवी मरीज व मेडिको लीगल जो भी होते हैं उनका करना जरूरी होता है. इसके अलावा इमरजेंसी में जो भी मरीज भरती होते हैं उनका भी एक्स रे करना पड़ता है. इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक डॉ एनके वर्मा ने बताया कि ऑर्डर तो भेजा गया है. बाढ़ के कारण देर हो रही है. इसके लिए दोबारा संबंधित एजेंसी को जल्द आपूर्ति करने के लिए कहा जायेगा.