पिता ने बताया कि 15 दिन पूर्व भूसिया के पास जुगाड़ गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मोनी झुलस गयी थी. पति ने उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया था. परिजनों का कहना है कि दो दिन तक मोनी ठीक-ठाक थी, लेकिन जैसे ही मायकेवाले अस्पताल से घर गये उसी दौरान पति राकेश दास ने अस्पताल के वार्ड में पीट-पीट कर मोनी को मार डाला.
Advertisement
महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप
भागलपुर: रजौन थाना क्षेत्र खिड्डी बखड्डो गांव निवासी झुलसी मोनी देवी (20) की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. वह जेएलएनएमसीएच में भरती थी. मोनी के मायकेवालों ने पति राकेश दास पर हत्या का आरोप लगाया है. एक साल पूर्व ही मोनी और राकेश की शादी हुई थी. महिला की मौत के बाद […]
भागलपुर: रजौन थाना क्षेत्र खिड्डी बखड्डो गांव निवासी झुलसी मोनी देवी (20) की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. वह जेएलएनएमसीएच में भरती थी. मोनी के मायकेवालों ने पति राकेश दास पर हत्या का आरोप लगाया है. एक साल पूर्व ही मोनी और राकेश की शादी हुई थी. महिला की मौत के बाद उसका पति अस्पताल से फरार हो गया. मोनी का मायका अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिश मोड़ भरखो बस्ती में है. उसके पिता बजरंगी दास मजदूर हैं.
महिला के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं. पिता का कहना है कि उनके दामाद का किसी अन्य महिला से संबंध है. इस कारण वह मोनी को पसंद नहीं करता था और उसे मार डाला. महिला की मौत के बाद लड़का पक्ष से एंबुलेंस का एक चालक समझौता करने आया, लेकिन मोनी के मायकेवालों ने उसे खूब खरी-खोटी सुनायी और उसे अस्पताल से खदेड़ दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement