– मुंबई से ऑडिशन देकर लौट रही थी महिला डांसर- पूर्णिया में रह कर डांस का क्लास चलाती है युवती- नवगछिया के तीन युवकों के साथ घूम रहे थी डांसर- कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर महिला थाने को सौंपासंवाददाता, भागलपुर स्टेशन चौक के पास शुक्रवार की रात तीन युवकों के साथ घूमते हुए एक महिला डांसर को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर महिला थाने के हवाले कर दिया. युवती की उम्र करीब 18 साल थी, जो मुंबई से डांस का ऑडिशन देकर लौट रही थी. इस दौरान उसकी मुलाकात नवगछिया के तीन युवकों से हुई. युवती के साथ दो अन्य डांसर भी थी, जो रास्ते में ही उतर गयीं. तीन युवक के साथ डांसर भागलपुर पहुंच गयी, तब तक रात हो चुकी था. युवती को पूर्णिया जाने के लिए बस नहीं मिली. इस कारण तीनों युवकों ने कहा कि किसी होटल, धर्मशाला में रात काटना पड़ेगा. डांसर युवकों के साथ धर्मशाला में टिकने जा रही थी, इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने चारों को पकड़ लिया. सभी को महिला थाना लाया गया. इसके बाद युवती के परिजनों को सूचना दी गयी. युवती के परिजन पूर्णिया से भागलपुर पहुंचे. इसके बाद उसे छोड़ा गया. बाद में युवकों को भी महिला थाने से छोड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
महिला डांसर के साथ पकड़ाये तीन युवक
– मुंबई से ऑडिशन देकर लौट रही थी महिला डांसर- पूर्णिया में रह कर डांस का क्लास चलाती है युवती- नवगछिया के तीन युवकों के साथ घूम रहे थी डांसर- कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर महिला थाने को सौंपासंवाददाता, भागलपुर स्टेशन चौक के पास शुक्रवार की रात तीन युवकों के साथ घूमते हुए एक महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement