10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटा में दो व्यक्ति का अपहरण

प्रतिनिधि, जमुई जिला में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बैखोफ अपराधियों का आतंक इस कदर व्याप्त है कि महज छह घंटे में दो व्यक्ति के अपहरण की घटना को अंजाम दे दिया गया. पुलिस दोनों मामले में अपहृत की रिकवरी जल्द कराने का दावा अवश्य करती है. लेकिन हकीकत यह है कि […]

प्रतिनिधि, जमुई जिला में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बैखोफ अपराधियों का आतंक इस कदर व्याप्त है कि महज छह घंटे में दो व्यक्ति के अपहरण की घटना को अंजाम दे दिया गया. पुलिस दोनों मामले में अपहृत की रिकवरी जल्द कराने का दावा अवश्य करती है. लेकिन हकीकत यह है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग तक नहीं मिल पाया है. बताते चलें कि झाझा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे अपहरण की घटना से लोग भय के साये में हैं. बीते सात मई को अपराधियों ने अपने योजनाओं को तीव्र गति देते हुए छह घंटा के अंतराल में दो व्यक्ति को अगवा कर दोनों के परिजन से फिरौती की मांग किया है.अपहरण व फिरौती की मांग से अपहृत के परिजनों में गम का माहौल है.अपहृत के परिजन बताते हैं कि घटना को ले कर घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. चूल्हा-चक्की तक बंद है. ऐसे में अपराधियो के बार-बार आ रहे धमकी भरे फोन से सुध-बुध गुम हो जाता है.समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें और क्या ना करें. परिजन बताते हैं कि अपराधियों द्वारा फिरौती की राशि नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस के लिए अपहृत की बरामदगी एक चुनौती से कम नहीं प्रतीत होता है. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि घटना को ले कर पुलिस काफी गंभीर है.इसे ले कर कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गयी है. घटना के सरगना की गिरफ्तारी को ले कर लगातार प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें