14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल

पीरपैंती. प्रखंड के सबलपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दिनेश कुमार, राजेश कुमार व सुनैना देवी घायल हो गये. सभी घायलों को पीरपैंती थाना पुलिस ने इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यज्ञ देखने गया गया बच्चा गंगा में डूबा पीरपैंती. प्रखंड […]

पीरपैंती. प्रखंड के सबलपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दिनेश कुमार, राजेश कुमार व सुनैना देवी घायल हो गये. सभी घायलों को पीरपैंती थाना पुलिस ने इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यज्ञ देखने गया गया बच्चा गंगा में डूबा पीरपैंती. प्रखंड के रानी दियारा में गुरुवार को गंगा महायज्ञ देखने गयाबरोहिया निवासी अमरनाथ प्रसाद सिंह का पुत्र राहुल कुमार (12) गंगा में डूब गया. गांव के तैराकों ने गंगा में उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. गंगा किनारे भारी भीड़ जुटी गयी. पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने बताया कि बच्चा अपने साथियों के साथ मेला देखने गया था. गंगा स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. श्री प्रसाद ने बच्चे की तलाश के लिए जिलाधिकारी व एसडीओ से गोताखोर भेजने की मांग की है. उन्होंने यज्ञ में लचर पुलिस व्यवस्था पर भी रोष जताया है. इधर बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शस्त्रों का सत्यापनपीरपैंती. प्रखंड के विभिन्न थाना में गुरुवार को शस्त्रधारियों ने अपने-अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया. इसे लेकर पीरपैंती थाना में थानाध्यक्ष पवन कुमार तथा बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने 108 लोगों के शस्त्रों, कागजातों एवं गोलियों की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किया. ईशीपुर बाराहाट थाना में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी व अंचलाधिकारी मनोज झा ने 40 शस्त्रधारियों की तथा एकचारी थाना में थानाध्यक्ष शमशेर अली व सीओ ने चार शस्त्रों के कागजातों की जांच की. इसे लेकर पीरपैंती थाना में काफी गहमा-गहमी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें