– पति मांग रहा है दो लाख- महिला ने किसी भी समय अप्रिय घटना होने की जतायी है आशंका प्रतिनिधि,सबौर. लालखान मोहल्ला की श्वेता सुमन ने सबौर थाना प्रभारी पर बयान बदलने का दबाब बनाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है 29 अप्रैल को एसएसपी को डाक से पति प्रताड़ना की शिकायत की थी. आवेदन में बताया कि मेरी शादी दो मार्च 2000 को नवल कुमार मंडल के साथ हुई थी. शादी के बाद पति से मुझे एक लड़का व एक लड़की है. पति मध्य विद्यालय आर्य टोला में शिक्षक हैं. शादी के बाद से ही वे अक्सर माता व भाइयों से दो लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे है. पैसा नहीं लाने के कारण वे हमेशा मारपीट करते हैं. इसकी जानकारी मैंने अपने माता, भाइयों व रिश्तेदारों को दी. उन लोगों ने पति को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उल्टे मेरा खाना खर्चा बंद कर दिया. वह पैसा लाने तक मुझे घर से निकल जाने को कह रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं. मुझे आशंका है कि कभी भी मेरे व बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाये. सबौर थाना में शिकायत करने गये तो थाना प्रभारी मुझ पर एसएसपी को दिये बयान को बदलने का दबाव बना रही है. बुधवार की शाम पीडि़त महिला के भाई राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने बहन के शिक्षक पति को उनकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया, लेकिन उस पर कार्रवाई करने के बजाय बहन पर ही बयान बदलने का दबाव बना रहा है.
BREAKING NEWS
शिकायत की, तो पुलिस बयान बदलने का बना रही है दबाब
– पति मांग रहा है दो लाख- महिला ने किसी भी समय अप्रिय घटना होने की जतायी है आशंका प्रतिनिधि,सबौर. लालखान मोहल्ला की श्वेता सुमन ने सबौर थाना प्रभारी पर बयान बदलने का दबाब बनाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है 29 अप्रैल को एसएसपी को डाक से पति प्रताड़ना की शिकायत की थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement