14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के अनुरूप शोध करें कृषि वैज्ञानिक

– बीएयू में नौंवी शोध परिषद की तीन दिवसीय बैठक शुरूफोटो – नवगछियाप्रतिनिधि, सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय नौंवी शोध परिषद की बैठक शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता अधिष्ठाता कृषि डॉ आरएन शर्मा ने की. मुख्य अतिथि मृदा वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष मृदा विज्ञान व कृषि रसायन विभाग के डॉ प्रमोद कुमार […]

– बीएयू में नौंवी शोध परिषद की तीन दिवसीय बैठक शुरूफोटो – नवगछियाप्रतिनिधि, सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय नौंवी शोध परिषद की बैठक शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता अधिष्ठाता कृषि डॉ आरएन शर्मा ने की. मुख्य अतिथि मृदा वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष मृदा विज्ञान व कृषि रसायन विभाग के डॉ प्रमोद कुमार छोंकर ने बीएयू के ढांचागत विकास व शोध गतिविधियों पर चर्चा की. डॉ आरएन शर्मा ने किसानों के आवश्यकता के अनुरूप शोध करने पर बल दिया. डॉ रवि गोपाल ने विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध परियोजनाओं की जानकारी दी व सातवीं शोध परिषद की बैठक के सुझावों के अनुरूप क्रियान्वयन विवरण प्रस्तुत किया. मंडन भारती कृषि महाविद्यालय सहरसा के प्राचार्य डॉ उमेश सिंह, बिहार कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम कुमार, एआरआइ पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ आरएन सिंह ने क्रमश: कृषि जोन दो, तीन ए, तीन बी के जेडआरइएसी की बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत किया. इन विषयों पर होगी चर्चाबैठक में कृषि शोध के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फसल सुधार, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, समाज विज्ञान, फसल सुरक्षा, उत्पाद विकास एवं विपणन से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा होगी. आगामी सत्र के लिए शोध की रूपरेखा तय की जायेगी. मौके पर बीएयू के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के शोध संस्थानों के 500 वैज्ञानिक व विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें