भागलपुर: आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मेला में 800 बच्चों ने गणित व विज्ञान पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किया. बच्चों ने मॉडल से जुड़ी जानकारी, लाभ, हानि से लोगों को अवगत करा रहे थे. प्रदर्शनी में पर्यावरण प्रदूषण के प्रभाव व समाधान, ऊर्जा के वैकल्पिक स्नेत, भोज्य पदार्थो के संरक्षण, मानव अंग-तंत्र के कार्य, जीव-जंतु हमारे मित्र, यातायाता के साधन व प्रबंधन, जल प्रदूषण को रोकने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट आदि विषयों पर मॉडल शामिल किये गये थे. सात सीरिंज के सहारे जेसीबी को चला कर एक छात्र ने लोगों को खूब आकर्षित किया.
मेला का उदघाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी, विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री रमेंद्र राय, क्षेत्रीय मंत्री डॉ कमल किशोर सिन्हा, डॉ शैलेश्वर प्रसाद, प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. सभी अतिथियों ने बच्चों के मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों की जम कर सराहना की. कार्यक्रम में रीतिका बाली ने स्वागत गीत पेश किया. सीबीएसइ द्वारा आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान मेला में चयनित जाह्न्वी सिंह व कोमल भारती को कुलपति ने पुरस्कृत किया. कुलपति ने कहा कि विज्ञान परिवर्तन व प्रगति का सबसे प्रभावशाली माध्यम है.
उन्होंने ग्लोबल वार्मिग, प्राकृतिक आपदाओं पर प्रकाश डाला और जल संरक्षण पर बल दिया. श्री राय ने कहा कि विद्या भारती हर साल विज्ञान मेला का आयोजन कर प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है. डॉ सिन्हा ने बच्चों को हमेशा नये-नये प्रयोग करते रहने को कहा. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शैलेश्वर प्रसाद ने किया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष छेदी लाल चौबे, विभाग प्रमुख प्रकाश चंद्र जायसवाल, राकेश कुमार रंजन, डॉ अजीत कुमार पांडेय, संजय सिंह, रविशंकर पांडेय, अभिनंदन सिंह, हेम कांत झा, नरेश कुमार खेतान, अतुल कुमार ढांढनियां, मिथिलेश ठाकुर, सच्चिदानंद सिंह, कृष्ण कुमार, रूपम रानी, आराधना पांडेय, निर्मल सिन्हा, जैनेंद्र मिश्र, गोपाल, अशोक कुमार, रविशंकर प्रसाद, शिल्पी सुमन मौजूद थे.