करीब आधे घंटे तक कचौड़ी गली के पास पुलिस और निर्माण करा रहे लोगों के बीच तू-तू मैं-मैं होते रही. अंतत: पुलिस बैकफुट पर आ गयी और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. कचौड़ी गली में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है. एक पक्ष ने थाने में आवेदन देकर दूसरे पक्ष पर काम कराने का आरोप लगाया है.
क्योंकि कोर्ट से जमीन से संबंधित फैसला आनेवाले है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा ने जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा है. पुलिस ने काम रोकवा दिया और चार मजदूरों को हिरासत में लेकर जीप में बैठा दिया. इसके बाद 10 की संख्या में लोगों ने पुलिस की जीप को घेर लिया और एएसआइ और पुलिस के जवानों से उलझ गये. एकाएक जीप पर हमला बोल कर चार मजदूरों को पुलिस के सामने छुड़ा कर ले गये और एएसआइ व जवान मूकदर्शक बने रहे. मामले की जानकारी कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा को दी गयी. जांच कोतवाली इंस्पेक्टर व एसआइ इंद्रदेव पासवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ सामान्य हो गया था. कोतवाली इंस्पेक्टर ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.