23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों से राइफल छीनने की कोशिश

भागलपुर: जमीन विवाद के एक मामले में जांच में वेराइटी चौक पहुंची कोतवाली पुलिस को शनिवार को भारी विरोध ङोलना पड़ा. थाने के एएसआइ दया प्रसाद के साथ निर्माणकर्ता की नोक-झोंक हो गयी, जबकि उनके साथ आये पुलिस के जवानों से राइफल तक छीनने का प्रयास किया गया. यहीं नहीं, पुलिस हिरासत में लिये गये […]

भागलपुर: जमीन विवाद के एक मामले में जांच में वेराइटी चौक पहुंची कोतवाली पुलिस को शनिवार को भारी विरोध ङोलना पड़ा. थाने के एएसआइ दया प्रसाद के साथ निर्माणकर्ता की नोक-झोंक हो गयी, जबकि उनके साथ आये पुलिस के जवानों से राइफल तक छीनने का प्रयास किया गया. यहीं नहीं, पुलिस हिरासत में लिये गये मजदूरों को भी निर्माणकर्ता थाने की जीप से छुड़ा कर ले गये.

करीब आधे घंटे तक कचौड़ी गली के पास पुलिस और निर्माण करा रहे लोगों के बीच तू-तू मैं-मैं होते रही. अंतत: पुलिस बैकफुट पर आ गयी और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. कचौड़ी गली में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है. एक पक्ष ने थाने में आवेदन देकर दूसरे पक्ष पर काम कराने का आरोप लगाया है.

क्योंकि कोर्ट से जमीन से संबंधित फैसला आनेवाले है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा ने जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा है. पुलिस ने काम रोकवा दिया और चार मजदूरों को हिरासत में लेकर जीप में बैठा दिया. इसके बाद 10 की संख्या में लोगों ने पुलिस की जीप को घेर लिया और एएसआइ और पुलिस के जवानों से उलझ गये. एकाएक जीप पर हमला बोल कर चार मजदूरों को पुलिस के सामने छुड़ा कर ले गये और एएसआइ व जवान मूकदर्शक बने रहे. मामले की जानकारी कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा को दी गयी. जांच कोतवाली इंस्पेक्टर व एसआइ इंद्रदेव पासवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ सामान्य हो गया था. कोतवाली इंस्पेक्टर ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.

पुलिस किसके आदेश से गयी थी काम रोकवाने
कोतवाली पुलिस किसके आदेश से निर्माण कार्य रोकने गयी थी? यह चर्चा का विषय बना हुआ है. जमीन संबंधी मामले में पुलिस बिना कोर्ट के आदेश से न कोई निर्माण कार्य शुरू करा सकती है और न ही रोक सकती है. ऐसे में कचौड़ी गली में चल रहे निर्माण कार्य को किसके आदेश से पुलिस ने रोका और वहां काम कर रहे मजदूरों को हिरासत में लिया? मामला का खुलासा होने पर कोतवाली पुलिस ने चुप्पी साध ली है. वरीय अफसरों के कोतवाली पुलिस ने अंधेरे में रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें