वीवीआइटी में छात्रों के बेहतर रिजल्ट पर हर्ष का माहौलफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरआर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के सातवें सेमेस्टर की परीक्षा में विद्या विहार इंस्टीट्यूट के छात्रों ने परचम लहराया है. विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के सभी विभागों में टॉपर 9.64 सीजीपीए के साथ आइटी के सुमित कुमार सिंह रहे. नौ सीजीपीए से अधिक सीजीपीए 22 छात्रों ने प्राप्त किया. आठ से नौ सीजीपीए के बीच 54 छात्रों ने प्राप्त किया. सात से आठ सीजीपीए के बीच 23 छात्रों ने प्राप्त किया. एक छात्र को 7 से सीजीपीए से कम प्राप्त हुआ. सभी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण रहे.मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम स्थान सुमित कुमार सिंह (9.64 सीजीपीए), द्वितीय स्थान निखिल विनय (9.5) व तृतीय स्थान मयंक कुमार (9.25) ने प्राप्त किया. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम स्थान अतुल कुमार (9.43), द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से स्वाति सुमन , दिव्यम दिव्याल, रूपक कुमार, श्रीमान मालाकार, राज कुमार, मोनालिसा व सौरभ कुमार सिंह ( सभी 9.14) और तृतीय स्थान विश्वदीप जोरदार व विवेक कुमार (दोनों नौ) ने प्राप्त किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम स्थान निधि कुमारी (9.38), द्वितीय स्थान संगीता दास (9.35) व तृतीय स्थान पूजा गुप्ता (9.08) ने प्राप्त किया है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम स्थान अस्मिता कुमारी मेहता व पूजा परासर (दोनों 8.8), द्वितीय स्थान अमन (8.44) और तृतीय स्थान प्रीति चौहान, शुभलक्ष्मी व गुडि़या कुमारी (सभी 8.2) ने प्राप्त किया है. अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र, सचिव राजेश चंद्र मिश्र, निदेशक प्रो अशेश्वर यादव, संयुक्त निदेशक इं रंजीत कुमार पॉल, प्राचार्य प्रो मनीष कुमार ने छात्रों को बधाई और शिक्षकों को साधुवाद दिया.
9.64 सीजीपीए के साथ सुमित बने टॉपर
वीवीआइटी में छात्रों के बेहतर रिजल्ट पर हर्ष का माहौलफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरआर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के सातवें सेमेस्टर की परीक्षा में विद्या विहार इंस्टीट्यूट के छात्रों ने परचम लहराया है. विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के सभी विभागों में टॉपर 9.64 सीजीपीए के साथ आइटी के सुमित कुमार सिंह रहे. नौ सीजीपीए से अधिक सीजीपीए 22 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement