– बोर्ड ने एक परीक्षा केंद्र में किये बदलाव- मारवाड़ी पाठशाला को बनाया परीक्षा केंद्र संवाददाता, भागलपुर : बिहार मदरसा बोर्ड की ओर से जिले के पांच केंद्रों पर दो मई से फोकानिया व मौलवी परीक्षा आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के बदले मारवाड़ी पाठशाला को परीक्षा केंद्र बनाया है. बाकी परीक्षा केंद्र यथावत रहेंगे. इसके अलावा एसएम बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट, उच्च विद्यालय मिरजानहाट, इंटर लेवल मुसलिम हाई स्कूल व एसएस बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर है. जिले भर के 2689 परीक्षार्थी फोकानिया व मौलवी की परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड के सचिव डॉ खुर्शीद आलम ने बताया कि परीक्षा में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा, ताकि परीक्षार्थी प्रश्न को पढ़ कर समझ सकें. परीक्षा प्रथम पाली सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12. बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी. फोकानिया की प्रायोगिक परीक्षा 12 से 13 मई तक संबंधित मदरसा में होगा. मदरसा के प्रधान 17 से 18 मई तक अंक पत्र की सूची बोर्ड को उपलब्ध करायेंगे. ————–परीक्षा कार्यक्रम – फोकानिया तिथिप्रथम पालीद्वितीय पाली2.5.2015अरबी प्रथमअरबी द्वितीय5.5.2015दिनीयात प्रथमदिनीयात द्वितीय6.5. 2015फारसीउर्दू7.5. 2015हिंदीअंगरेजी9. 5. 2015विज्ञानगणित11.5. 2015इतिहास/भूगोलअर्थशास्त्र—————————मौलवी परीक्षा – तिथिप्रथम पालीद्वितीय पाली2.5. 2015उर्दूफारसी5.5. 2015अरबी प्रथमअरबी द्वितीय6.5. 2015दिनीयात प्रथमदिनीयात द्वितीय7. 5. 2015दिनीयात तृतीय मंतिक फलस्पा9. 5. 2015अर्थशास्त्र / तारिख -ए- इसलाामहिंदी11. 5. 2015अंगरेजी प्रथमअंगरेजी द्वितीय
BREAKING NEWS
फोकानिया व मौलवी की परीक्षा दो मई से
– बोर्ड ने एक परीक्षा केंद्र में किये बदलाव- मारवाड़ी पाठशाला को बनाया परीक्षा केंद्र संवाददाता, भागलपुर : बिहार मदरसा बोर्ड की ओर से जिले के पांच केंद्रों पर दो मई से फोकानिया व मौलवी परीक्षा आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के बदले मारवाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement