भागलपुर: छात्र मोबाइल, चैटिंग आदि में समय को यूं ही नष्ट नहीं करें, बल्कि ईमानदारी पूर्वक व सजग रह कर पढ़ाई करें. कड़ी मेहनत से ही कामयाबी मिलती है. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने मंगलवार को सेंट जोसेफ स्कूल में मो फैसल इमाम द्वारा लिखित क्लासिफिकेशन ऑफ पावर सिस्टम फॉल्ट्स यूजिंग वेबलेट पुस्तक के विमोचन मौके पर कही. क्लासिफिकेशन ऑफ पावर सिस्टम फॉल्ट्स यूजिंग वेबलेट किताब पर बोलते हुए कहा कि पावर ग्रिड में थोड़ा भी तकनीकी समस्या होने पर लोगों को बिजली नहीं मिल पाती है.
बिजली की तकनीकी खराबी को इस किताब के माध्यम से तुरंत ठीक किया जा सकता है. डीआइजी डॉ अमित कुमार जैन ने छात्रों से कहा कि अपना नॉलेज बढ़ायें. डीआइजी ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए फादर वर्गीस पननघट की तारीफ की. इस मौके पर सैयद शाह हसन मानी ने कहा कि छात्र समय का इस्तेमाल सही कामों में करे. पढ़ाई में ऊंचा मुकाम हासिल कर इनसानियत के लिए काम करें. फॉदर वर्गीस पन्नघट ने कहा कि मो फैसल इमाम शुरू से ही पढ़ने में तेज था.
उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि डेढ़ साल के अंदर उसने क्लासिफिकेशन ऑफ पावर सिस्टम फॉल्ट्स यूजिंग वेबलेट किताब लिखी. मो फैसल इमाम ने अपनी किताब के बारे में बताया कि पावर सिस्टम में तकनीकी खराबी को किताब पढ़ कर सुधारा जा सकता है. डेढ़ साल तक बिजली से जुड़े कई बिंदुओं पर शोध किया, तब जाकर यह किताब लिख पाया. वर्तमान में मो फैसल बंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर पद पर काम कर रहे हैं. इससे पूर्व स्कूल के छात्र -छात्राओं ने स्वागत गान पेश किये. इस अवसर पर फादर अमल राज, डॉ विनोद कुमार चौधरी, समाज सेवी मुकुटधारी अग्रवाल, सरवर इमाम, डॉ चक्रपाणि हिमांशु के अलावा स्कूल के अन्य शिक्षक,कर्मचारी गण व छात्र -छात्रएं उपस्थित थे.