चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. जख्मी अमित ने बताया कि वह शाम में बच्चों को अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाता है. कुछ क्षण पहले ही ट्यूशन पढ़ने वाले सारे बच्चे गये थे. इस दौरान शेखर राय, उसका भाई पिंटू व अन्य आरोपी घर में घुस आये. शेखर अपने हाथ में कट्टा लिये थे. उसने बिना कुछ कहे-सुने गोली चला दी. पहली गोली से वह बाल-बाल बच गया. शेखर ने दूसरी गोली चलायी, जो उसके सीने में लगी. घटना के बाद चारों वहां से भाग निकले और अमित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुन कर घर अन्य सदस्य जुटे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जगदीशपुर थानेदार रंधीर कुमार सिंह, एसआइ निलेश कुमार मौके पर पहुंचे और जख्मी अमित को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया.
Advertisement
ढोलक के लिए छात्र को गोली मारी
भागलपुर/ जगदीशपुर: होली के समय ढोलक को लेकर हुए विवाद में सोमवार की शाम डीएन सिंह भूसिया कॉलेज (रजौन) के प्लस-टू के छात्र अमित कुमार शर्मा (22) को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव की है. जख्मी अमित को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया […]
भागलपुर/ जगदीशपुर: होली के समय ढोलक को लेकर हुए विवाद में सोमवार की शाम डीएन सिंह भूसिया कॉलेज (रजौन) के प्लस-टू के छात्र अमित कुमार शर्मा (22) को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव की है. जख्मी अमित को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. गोली उसे सीने में फंसी है. अस्पताल में उसके ऑपरेशन की तैयारी चल रही है. अमित के पिता नवल किशोर शर्मा बलुआचक पंचायत में वरीय प्रेक्षक के पद पर कार्यरत हैं. पड़ोसी शेखर राय, पिंटू राय, धनी राय और पूनम देवी पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है.
क्या है विवाद : अमित ने बताया कि होली के दौरान ढोलक को लेकर शेखर से उसका विवाद हुआ था. गांव में सार्वजनिक ढोलक है, जो शेखर के यहां रहता है. होली में उसे बजाने को लेकर अमित कुछ ग्रामीणों के साथ शेखर के यहां गया था. लेकिन शेखर ने ढोलक देने से इनकार कर दिया था.
इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था. अमित और उसके परिजनों का कहना है कि इसी विवाद को लेकर गोली मारी गयी है. शेखर और उसका परिवार दबंग किस्म का है.
भाई का भी सिर फोड़ दिया था
अमित के परिजनों ने बताया कि 2014 को होली में भी शेखर उसके परिजनों से विवाद हुआ था. इस विवाद में अमित के बड़े भाई सुजीत शर्मा को उक्त लोगों ने मार कर सिर फोड़ दिया था. शर्मा परिवार का आरोप है कि लगातार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. दूसरी तरफ ग्रामीण सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने अमित पर गोली चलायी है उनके परिवार की एक लड़की ने गांव में ही दूसरी जाति के युवक से शादी कर ली है. उसके परिवार वालों का मानना था कि अमित ने भी लड़की को भगाने में उक्त युवक का सहयोग किया था. खुद अमित ने भी करीब एक वर्ष पूर्व पास के गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement