21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहम सुराग लेकर लौटी लातेहार पुलिस

– मामला दूसरे के एटीएम नंबर से डिश टीवी रिचार्ज करने का- कोतवाली और तातारपुर के दो लोगों से हुई पूछताछ- लातेहार के युवक के एटीएम नंबर से भागलपुर में हुआ रिचार्जसंवाददाता, भागलपुर दूसरे के एटीएम नंबर से फर्जीवाड़ा कर डिश टीवी रिचार्ज करने के मामले में भागलपुर पहुंची मनिका (लातेहार) पुलिस अहम जानकारी लेकर […]

– मामला दूसरे के एटीएम नंबर से डिश टीवी रिचार्ज करने का- कोतवाली और तातारपुर के दो लोगों से हुई पूछताछ- लातेहार के युवक के एटीएम नंबर से भागलपुर में हुआ रिचार्जसंवाददाता, भागलपुर दूसरे के एटीएम नंबर से फर्जीवाड़ा कर डिश टीवी रिचार्ज करने के मामले में भागलपुर पहुंची मनिका (लातेहार) पुलिस अहम जानकारी लेकर सोमवार को लौट गयी. लातेहार पुलिस ने कोतवाली और तातारपुर इलाके के दो लोगों से पूछताछ की. इन दोनों के नाम-पते पर डिश टीवी का करीब 38 हजार रुपये का ऑन लाइन रिचार्ज हुआ था. रिचार्ज करने में जिस एटीएम कार्ड के नंबर का उपयोग किया गया था, वह लातेहार के मनिका के रहने वाले एक युवक का है. जनवरी में साइबर ठगों ने उस युवक को फोन कर धोखे से उसके एटीएम का नंबर और गोपनीय पिन पूछ लिया था और 38 हजार रुपये का ऑन लाइन डिश टीवी रिचार्ज कर लिया था. यह रिचार्ज शहर के एक दवा व्यवसायी व एक अन्य के यहां हुआ था. पुलिस ने उस दवा व्यवसायी से पूछताछ की. इस मामले में मनिका थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. आधा दाम पर होता है रिचार्जशहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो आधे दाम पर मोबाइल, डिश टीवी रिचार्ज करता है. एक हजार रुपये देने पर दो हजार का रिचार्ज होता है. शहर के साथ-साथ भागलपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कई युवा इस तरह का ऑन लाइन रिचार्ज का खेल करते हैं. तकनीकी रूप से साइबर ठग इतने मजबूत है कि पुलिस उन तक बड़ी मुश्किल से पहुंच पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें