– बाजार क्षेत्र में व्यवसायी व ग्राहक सभी आ गये थे सड़क पर-हडि़यापट्टी, सूतापट्टी, कलाली गली की संकरी गलियों में व्यवसायी डरे-सहमे रहे खड़ेसंवाददाता,भागलपुरशहर के मुख्य बाजार क्षेत्र खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, हडि़यापट्टी, कलाली गली व सूता पट्टी सभी स्थानों पर भूकंप का दहशत बना रहा. भूकंप के दौरान सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बिना बंद किये छोड़ सड़क पर आ गये थे. एक ओर जहां उन्हें अपने जान की चिंता थी, तो दूसरी ओर अपनी दुकान में रखे लाखों के समान की. हडि़यापट्टी, कलाली गली व सूती पट्टी, सोनापट्टी की संकरी गलियों से निकले दुकानदारों की धड़कन तेज थी. वे लोग बिना दुकान बंद किये गली में निकले थे. वेराइटी चौक के इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सह चेंबर कोषाध्यक्ष नवनीत ढांढनिया बताते हैं कि भूकंप के दौरान सभी दुकानदार व ग्राहक दुकान से बाहर सड़क पर आ गये थे. किसी को अपनी दुकान बंद करने का मौका नहीं मिला. सभी के चेहरे पर घबराहट थी. सूजागंज बाजार के रेडिमेड कपड़ा कारोबारी सह पूर्व चेंबर अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने बताया कि दुकान में कुरसी पर बैठे थे, कुरसी हिलने लगी. आसपास के दुकानदार,ग्राहक से लेकर व्यवसायी सभी एक साथ सड़क पर खड़े हो गये. हडि़यापट्टी के कपड़ा कारोबारी विवेक केडिया ने बताया कि हडि़यापट्टी का रास्ता बहुत संकरा है. इसलिए सभी लोग हनुमान मंदिर के समीप आ गये थे. सोनापट्टी के सर्राफा कारोबारी अंकित कुमार व मुकेश साह ने बताया कि उनकी दुकान भी गली में ही है. दुकान बंद करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उस समय किसी को यह सोचने का मौका नहीं था कि उनके सामान का क्या होगा.
दुकान से बाहर भी था भय का माहौल
– बाजार क्षेत्र में व्यवसायी व ग्राहक सभी आ गये थे सड़क पर-हडि़यापट्टी, सूतापट्टी, कलाली गली की संकरी गलियों में व्यवसायी डरे-सहमे रहे खड़ेसंवाददाता,भागलपुरशहर के मुख्य बाजार क्षेत्र खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, हडि़यापट्टी, कलाली गली व सूता पट्टी सभी स्थानों पर भूकंप का दहशत बना रहा. भूकंप के दौरान सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बिना बंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement