7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर नेता की गोली मार हत्या

बबरगंज की बौंसी रेल लाइन पर सतपुलिया के पास की घटना भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र की बौंसी रेलवे लाइन पर सतपुलिया के पास शुक्रवार सुबह करीब छह बजे अपराधियों ने जमीन विवाद में मजदूर नेता कुल्लो यादव (45) की गोली मार कर हत्या कर दी. भागने के दौरान अपराधियों ने एक अन्य युवक सूरज […]

बबरगंज की बौंसी रेल लाइन पर सतपुलिया के पास की घटना
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र की बौंसी रेलवे लाइन पर सतपुलिया के पास शुक्रवार सुबह करीब छह बजे अपराधियों ने जमीन विवाद में मजदूर नेता कुल्लो यादव (45) की गोली मार कर हत्या कर दी. भागने के दौरान अपराधियों ने एक अन्य युवक सूरज यादव (25) को भी गोली मार दी.
जख्मी अवस्था में सूरज को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. गोली उसके पेट में लगी है. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा व एक बोतल बम बरामद किया है.
घटना से इलाके में तनाव है. मृतक कुतुबगंज का रहनेवाला था, जबकि जख्मी सूरज वारसलीगंज का. मृतक के पुत्र मनीष कुमार के बयान पर कारू मोदी, सल्लो मोदी, पप्पू मोदी (तीनों सहोदर भाई व कुतुबगंज निवासी), सुधीर चौधरी (सकरूल्लाहचक) व श्याम किशोर यादव (खूटाहा) के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पूछताछ के लिए पांच लोगों को लिया गया हिरासत में
मृतक कुल्लो यादव बागबाड़ी स्थित बिहार राज्य भंडार निगम में करीब एक हजार मजदूरों का मेठ था और जमीन के कारोबार में शामिल था. हत्या के प्रयास के एक मामले में दो माह पूर्व ही कुल्लो जेल से बाहर आया था. आरोपी श्याम किशोर यादव पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत बताया जाता है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की, तो सारे लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. पुलिस ने आरोपी के पांच परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. घायल सूरज पेशे से दैनिक मजदूर हैं.
ट्रैक पर खून से लथपथ पड़ा था कुल्लो
कुल्लो के परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी कूल्लो रेल लाइन के किनारे खेत गया था. इसी दौरान कुल्लो के भांजा कंचन यादव ने घर पर आकर सूचना दी कि कुछ लोगों ने मिल कर मामा की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना के समय कंचन भी खेत में काम कर रहा था. उसने दो फायरिंग की आवाज सुनी. पीछे मुड़ कर देखा, तो तीन लोग रेलवे लाइन में खूटाहा की ओर भाग रहे थे और उसका मामा कुल्लो रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ होकर गिरा हुआ था. भागनेवाले तीनों को कंचन नहीं पहचान पाया.
कंचन ने बताया कि हत्या के बाद अपराधियों ने मामा के चेहरे को शाल से ढक दिया. घटनास्थल से 500 गज की दूरी पर कच्ची सड़क के पास पुलिस को जख्मी अवस्था में सूरज मिला था. उसने भी पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने उसे गोली मारी है, जो पैदल ही खूटाहा गांव की ओर भाग गये. सूरज भी तीनों में से किसी को नहीं पहचानता था. वह वारसलीगंज से अपने ससुराल खूटाहा जा रहा था. सूरज की साली को देखने के लिए शुक्रवार को लड़केवाले आनेवाले थे.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. आरंभिक जांच में घटना का कारण जमीन विवाद सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें