14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में दोस्ती, बाहर निकला तो दोस्त की पत्नी से किया गैंग रेप

भागलपुर : कैंप जेल गेट से एक महिला का अपहरण कर उसके साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना छह मार्च (होली के दिन) की है. पीड़िता का पति भी जेल में बंद था. अकेली होने के कारण पीड़िता ने दहशत के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. हाल में जब उसका पति […]

भागलपुर : कैंप जेल गेट से एक महिला का अपहरण कर उसके साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना छह मार्च (होली के दिन) की है. पीड़िता का पति भी जेल में बंद था. अकेली होने के कारण पीड़िता ने दहशत के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं दी.
हाल में जब उसका पति जेल से निकला तो उसने पति को मामले की जानकारी दी. पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप शातिर बदमाश पप्पू सोनार और उसके दो साथियों पर लगाया है.
पीड़ित पति ने मामले की जानकारी शुक्रवार को तिलकामांझी थाने में दी. पुलिस ने महिला के आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने पीड़ित महिला का बयान लिया.
महिला का आरोप है कि पप्पू सोनार और उसके साथियों ने न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि उसका अश्लील एमएमएस भी बना लिया. वो उसके पांच वर्षीय बेटे को अपने पास बंधक बनाये हुए हैं. पप्पू सोनार ने उससे जबरन शादी भी की. अब वो एमएमएस सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे हैं.
होली के दिन महिला का किया अपहरण : पीड़िता पीरपैंती थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव की रहने वाली है. वह पिछले तीन साल से कहलगांव पूरब टोला में रह रही है. गोतिया में विवाद के कारण उसके पति का बेल टूट गया और वह कैंप जेल में बंद था. उस दौरान पप्पू सोनार भी कैंप जेल में बंद था.
दोनों एक ही वार्ड में रहते थे. जेल में ही पप्पू सोनार से पीड़िता के पति का परिचय हुआ. महिला अक्सर अपने पति से मिलने जेल आती थी, तो पप्पू सोनार भी वहीं रहता था. इस कारण महिला से भी पप्पू सोनार का परिचय हो गया.
महिला के अनुसार छह मार्च को वह अपने पति से मिल कर कहलगांव जाने के लिए भागलपुर स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान कैंप जेल के गेट से बोलेरो सवार पप्पू सोनार, रोहित साह व मुंगेरी लाल ने उसका अपहरण कर लिया. इस दौरान उसके साथ उसका पांच साल का बेटा भी था. पप्पू और उसके साथियों ने मां-बेटे को पिस्टल सटा कर गाड़ी में बैठा लिया गया और एक कमरे में ले जाकर तीनों ने दुष्कर्म किया.
कहलगांव थाने से भेजा गया तिलकामांझी थाना : महिला सबसे पहले पति के साथ कहलगांव थाना गयी.कहलगांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने महिला की आपबीती सुन उसे तिलकामांझी थाने जाने की सलाह दी. लेकिन पति-पत्नी ने अकेले तिलकामांझी थाना जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद कहलगांव थाने से महिला को पुलिस सुरक्षा दी गयी. पुलिस के साथ महिला तिलकामांझी थाना पहुंची और थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह को लिखित शिकायत की. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
कौन है पप्पू सोनार
पप्पू सोनार शहर का शातिर बदमाश है. वह तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा जगरनाथ सूढ़ी लेन का रहने वाला है. 19 नवंबर 2014 को पप्पू सोनार ने मंदरोजा चौक, जगरनाथ सूढ़ी लेन में टीएनबी के पूर्व छात्र बमबम उर्फ मिथिलेश कुमार साह (25) को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. 24 जुलाई 2014 को पप्पू सोनार ने कोर्ट हाजत में घुसने का प्रयास किया था.
इस दौरान मौके पर तैनात सिपाही दिनेश कुमार ने पप्पू को रोका तो उसने सिपाही से हाथापाई कर ली और सर्विस राइफल छीन कर गोली मारने का प्रयास किया था. इस मामले में आदमपुर थाने में सिपाही ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके अलावा शहर के अन्य थानों में पप्पू के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. लेकिन सभी मामलों में वह बेल आउट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें