भागलपुर: शहर में नो इंटी में बड़े (ट्रक व ट्रैक्टर) वाहन के प्रवेश पर यातायात पुलिस ने बहुत हद तक तो रोक लगा दी, लेकिन यातायात नियम को अब बच्चों को स्कूल को छोड़नेवाले अभिभावक ही तोड़ने में लग गये हैं.
ये अभिभावक अपने व अपने बच्चों के जान को जोखिम में डाल रहे हैं. सुबह में शहर की सड़कों पर एक मोटर साइकिल पर अभिभावक तीन-तीन बच्चों को बैठा कर स्कूल ले जाते हैं. एक बच्च मोटरसाइकिल की टंकी पर बैठा रहता है तो दो पीछे की सीट पर. सभी बच्चे के बैग हैंडिल में लटके रहते हैं. अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो दुर्घटना हो सकती है.
सोमवार को यातायात प्रभारी विजय कुमार ने बीस से अधिक अभिभावक को हेलमेट व अपने मोटरसाइकिल पर एक बच्चे को स्कूल ले जाने का आग्रह भी किया था. लेकिन उनके आग्रह को कुछ ने माना व कुछ मंगलवार को भी तीन बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठा कर स्कूल पहुंचे और ले भी गये. एक अभिभावक ने हेलमेट तो पहना था लेकिन तीन बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठा कर घर ले जाते दिखाई दिये.रिक्शा वाले भी रिक्शा पर 10 बच्चे बैठा कर ले जाते दिखाई दिये.