– वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर नियोजन के दौरान यदि किसी नियोजित शिक्षक ने गलत सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया होगा उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए निर्देश दिया कि यदि किसी नियोजित शिक्षक का कोई भी सर्टिफिकेट गलत पाया गया तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया जाये. इसके अलावा उन्होंने नन बैंकिंग कंपनियों पर नजर रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष नन बैंकिंग की गतिविधियों पर ध्यान दें. इसके अलावा मुख्य सचिव ने डीएम, एसडीओ व बीडीओ को अपने पूर्व के पदस्थापन के संबंध में जानकारी देने को कहा है, ताकि इंदिरा आवास, मनरेगा व इस प्रकार की योजनाओं में हुई गड़बड़ी पर जिम्मेदार पदाधिकारी पर तत्काल कार्रवाई हो सके. वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव सहित विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट गलत हुआ तो करें एफआइआर
– वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर नियोजन के दौरान यदि किसी नियोजित शिक्षक ने गलत सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया होगा उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement