10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार सहित एक अपराधी पकड़ाया

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटेल बाबू रोड पर तंबाकू व्यवसायी अंकित खेतान से लूटपाट मामले में पुलिस ने अपराधी सागर मंडल को मायागंज चौक से मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्ठा व एक गोली बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में सागर ने पुलिस के समक्ष […]

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटेल बाबू रोड पर तंबाकू व्यवसायी अंकित खेतान से लूटपाट मामले में पुलिस ने अपराधी सागर मंडल को मायागंज चौक से मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्ठा व एक गोली बरामद किया है.
पूछताछ के क्रम में सागर ने पुलिस के समक्ष अपने गुनाह कबूल किया है. अपराधी सागर ने पुलिस को बताया कि सुजीत साह व सावन घटना का मास्टर माइंड है. अंकित खेतान के घर आने जाने के समय पर दो दिनों से निगाह रख रहा था. घटनावाले दिन अपराधियों ने अंदाजा लगाया था कि अंकित के पास दो लाख रुपये होंगे. लेकिन लूटपाट के दौरान 14 हजार रुपये ही अंकित के पास था. पैसेवाला बैग छीनने के दौरान सावन ने अंकित को गोली मार दी. पैसे छीने के बाद बरहपुरा कब्रिस्तान के समीप पैसे का बंटवारा हुआ.
इसमें उसे तीन हजार रुपये हिस्से मिले. वह दिल्ली जाने के फिराक में था. तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. एएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही सुजीत को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि घटना में शामिल सावन कुमार, मो हीरू व अन्य दो लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
पुलिस छापेमारी में तिलकामांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, ललमटिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार, बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला, रिजर्व गार्ड रंजन कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार शामिल थे.
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे जुडिशियल मजिस्ट्रेट अर्चना राज ने जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की टीम के साथ छापेमारी कर 89 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा : बेटिकट यात्रियों से लगभग 70 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. छापेमारी से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गयी. रेल अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बेटिकट यात्रियों को पकड़ने की कार्रवाई सुबह ही शुरू की.
कार्रवाई को गोपनीय रखा कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. टीम में आधा दर्जन से अधिक टिकट निरीक्षक, आधा दर्जन से अधिक आरपीएफ व पांच जीआरपी के जवानों के अलावा आधा दर्जन रेलवे के स्पेशल फोर्स के जवान शामिल थे. अधिकारियों ने यहां रूकने वाली गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की.
ट्रेनों में अचानक छापेमारी की खबर मिलते ही दैनिक यात्रियों ने अपने साथियों को मोबाइल से टिकट लेकर यात्र करने की सूचना देने लगे.अधिकारियों की छापेमारी की कार्रवाई के बाद से ही स्टेशन पर टिकट लेने की लाइन लगनी शुरू हो गयी. कुछ यात्री स्टेशन की दीवार, प्लेटफॉर्म, पटरियों से कूद कर टिकट खिड़की ओर से भाग रहे थे. भाग रहे बेटिकट यात्रियों को छापेमारी टीम के पुलिस कर्मी व कमांडो उन्हें पकड़ रहे थे. रोजाना जहां एक मिनट में एक टिकट कटता था, वहां छापेमारी से एक मिनट में तीन टिकट कटने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें