14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीने की जद्दोजहद

भागलपुर: गंगा का जलस्तर स्थिर रहने के बाद भी जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. शनिवार को गंगा खतरे के निशान से 66 सेमी ऊपर बह रही थी. उफान जारी रहने के कारण निचले इलाकों में बसे लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग […]

भागलपुर: गंगा का जलस्तर स्थिर रहने के बाद भी जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. शनिवार को गंगा खतरे के निशान से 66 सेमी ऊपर बह रही थी. उफान जारी रहने के कारण निचले इलाकों में बसे लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. बीमार इलाज कराने नहीं जा पा रहे हैं. भूखे-प्यासे, जहां-तहां शरण लेना सैकड़ों लोगों की मजबूरी बन गयी है. बाढ़ पीड़ितों

को पका-पकाया भोजन खिलाने के सरकारी निर्देश का कुछ ही जगह पालन हो पाया. सबौर, कहलगांव व रंगरा चौक में तो बाढ़ पीड़ितों को सरकारी भोजन मिला पर अन्य प्रखंडों में भोजन का वितरण नहीं हो पाया. बाढ़ के कारण डीएवी स्कूल सोमवार तक बंद रहेगा. डीपीएस में भी सात सितंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी गयी है. सुल्तानगंज से पीरपैंती तक गंगा किनारे बसे कई गांव पानी में डूबे हुए हैं. नवगछिया में हाइ लेवल के पास स्लुइस गेट में दरार आ गयी है. गोपालपुर में सुकटिया-बजार सैदपुर मार्ग बाधित हो गया है. सुल्तानगंज में एनएच-80 से सवा दो फीट ऊपर पानी बह रहा है. कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

बाढ़ के कारण सबौर के कई पंचायतों के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. बीमार को इलाज के लिए ले जाना बड़ी चुनौती बनी हुई है. पांच-छह लोग खटिया पर लादकर मरीज को चिकित्सक के यहां ले जाते हैं. ऐसे में देरी होने पर मरीज दम भी तोड़ सकता है. बीमार बच्चे की मां हालात के आगे आंसू तक नहीं बहा पा रही है. सरकारी सहयोग नाकाफी साबित हो रहा है.

फरका पंचायत में रिलीफ बंटना बंद हो गया है. बाढ़ से जो प्रभावित नहीं हैं वे खानकित्ता के पास नाव में बैठ बाढ़ का मजा ले रहे हैं. एक घर से दूसरे घर जाने के लिए नाव चल रही है. सबौर उच्च विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन की ओर से भोजन बनवाया जा रहा है. यहां से पका हुआ भोजन शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को दिया जा रहा है.

सैकड़ों लोगों को रहना पड़ा भूखा
नाथनगर क्षेत्र के रत्तीपुर बेरिया, दिलदारपुर, शंकरपुर दियारा, श्रीरामपुर, गोलाहू, राघोपुर, माधोपुर, मोदीपुर, नवटोलिया, मिर्जापुर, मुरारपुर, 22 बिग्घी आदि गांवों के बाढ़ पीड़ितों को शनिवार को पका-पकाया भोजन नहीं मिला. इसकी वजह से सैकड़ों लोगों को भूखा रहना पड़ा. बाढ़ पीड़ितों के लिए इवनिंग कॉलेज परिसर, विश्वविद्यालय परिसर, टिल्हा कोठी, महाशय ड्योढ़ी परिसर व सीटीएस चर्च मैदान में शिविर बनाया गया है. यहां के बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि वेलोग सरकारी भोजन की आस लगाये हुए थे, पर बच्चों के साथ-साथ पूरे परिवार को भूखा रहना पड़ा.

बढ़ता जा रहा गंगा का जलस्तर
नवगछिया में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. परवत्ता थाना क्षेत्र के जाह्न्वी चौक के पास हाइ लेवल सुल्इस गेट में दारा आ गयी है. मालूम हो कि दो दिन पहले सुल्इस गेट फ्लो कर गया था. ग्रामीणों ने उस समय लोहे की चादर लगाकर उसे सील कर दिया था. अत्यधिक दवाब के कारण शनिवार को दोपहर बाद सुल्इस गेट नीचे से ही दरक गया. जिससे पानी का बहाव कलबलिया धार की ओर होने लगा है. गोपालपुर प्रखंड में जलस्तर में रिकॉर्ड वृद्धि के कारण कई तटबंधों के ऊपर से पानी बहने लगा है. इस कारण सुकटिया-बजार सैदपुर मार्ग बाधित हो गया है. प्रखंड कार्यालय, उच्च विद्यालय एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पानी फैलने लगा है. गोराडीह प्रखंड के मोहनपुर, गोहारियो, छोटी जमीन, जोगिया, जमसी पिपरा सहित दर्जनों गांवों के बाढ़ पीड़ितों ने अंचल कार्यालय में मुआवजा एवं राहत सामग्री की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

कहलगांव में लगातार बढ़ते जल स्तर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का जीवन दुरूह हो गया है. आमापुर, पकड़तल्ला की बात करें या साधुपुर, कुसाहा की या फिर बीरबन्ना के तौफिल व अठ्ठावन गांव की- हर जगह की स्थिति एक सी है. इधर कुलकुलिया गांव में भी पानी प्रवेश कर गया है. गांव के सभी लोग बांध पर या प्राथमिक विद्यालय चौधरी टोला के शिविर में आ गये हैं.

सुल्तानगंज में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से पूरे प्रखंड में बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. एनएच 80 सड़क मार्ग पर अकबरनगर श्रीरामपुर के समीप सवा दो फीट पानी बह रहा है. सड़क पर पानी आ जाने से जिला मुख्यालय से सुल्तानगंज का सड़क संपर्क भंग हो गया है. तिलकपुर ग्रामीण बैंक में पानी आ जाने से कार्य ठप हो गया है.

उधर, रुपये के कमजोर होने की मार ङोल रहे बाजार को अब बाढ़ की मार ङोलनी पड़ रही है. कहलगांव मार्ग, चंपानाला पुल पार क्षेत्र व नवगछिया के कई क्षेत्रों का सड़क संपर्क भंग हो जाने से 50 फीसदी से अधिक कारोबार प्रभावित हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें