7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार केंद्रों पर परीक्षा का बहिष्कार, पथराव, तोड़-फोड़

भागलपुर : बैचलर पार्ट थ्री के गणित विषय(छठे पेपर) की परीक्षा में सोमवार को एसएम कॉलेज के परीक्षार्थियों ने सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछने के आरोप को लेकर चार केंद्रों पर परीक्षा बहिष्कार करा दिया. इस दौरान दो केंद्रों पर कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ छात्रों के बीच ईंट-पत्थर भी चले. मारवाड़ी कॉलेज के […]

भागलपुर : बैचलर पार्ट थ्री के गणित विषय(छठे पेपर) की परीक्षा में सोमवार को एसएम कॉलेज के परीक्षार्थियों ने सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछने के आरोप को लेकर चार केंद्रों पर परीक्षा बहिष्कार करा दिया.
इस दौरान दो केंद्रों पर कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ छात्रों के बीच ईंट-पत्थर भी चले. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन व महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात के साथ छात्रों ने हाथापाई भी की. सभी केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका फाड़ी गयी और परीक्षार्थियों को बाहर निकाला गया.
इसके बाद तिलकामांझी भागलपुर विवि के प्रशासनिक भवन के गेट पर छात्र पहुंच गये और हंगामा करने लगे. उनके साथ छात्र समागम व आइसा के कार्यकर्ता भी पहुंच गये. विवि पदाधिकारियों व प्राचार्यो की बैठक के बाद पदाधिकारियों ने छात्रों को दोबारा परीक्षा लेने का आश्वासन दिया. लेकिन पदाधिकारियों का कहना था कि बहिष्कार की गयी परीक्षा और दोबारा ली जानेवाली परीक्षा में जिस परीक्षा में छात्रों को बेहतर अंक मिलेगा, उसी के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जायेगा. परीक्षा रद्द करने की मांग पूरी नहीं होने पर छात्र पदाधिकारियों की बात मानने को तैयार नहीं हुए और कुलपति आवास के गेट पर जाकर धरना पर बैठ गये. देर शाम छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव कर परीक्षा रद्द करने की मांग की.
आउट ऑफ सिलेबस थे प्रश्न : भुस्टा : शिक्षक संगठन भुस्टा के महासचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि पार्ट थ्री के गणित विषय के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. लिहाजा टीएनबी कॉलेज के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में ग्रेस मार्क्‍स देने की व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन कराये. उन्होंने बताया कि टीएनबी कॉलेज में परीक्षार्थियों को काफी समझाने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो सकी.
केवल एसएम कॉलेज में बाधित हुई है परीक्षा : वीसी : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि केवल एसएम कॉलेज में परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है. बीएन कॉलेज, एमएम कॉलेज व महादेव सिंह कॉलेज में परीक्षार्थियों ने परीक्षा बाधित किया, लेकिन इन केंद्रों पर दोबारा परीक्षा ले ली गयी है. महादेव सिंह कॉलेज में केवल दो-तीन लड़के दोबारा परीक्षा नहीं दे पाये. परीक्षा 22 केंद्रों पर हुई है. परीक्षा रद्द करने पर बड़ी संख्या में छात्रों को परेशानी होगी. इस कारण यह निर्णय लिया गया है कि दोबारा परीक्षा ली जायेगी. उसमें जो छात्र चाहेंगे, वे शामिल होंगे. जो नहीं चाहेंगे, उनका रिजल्ट इसी परीक्षा के आधार पर तैयार होगा.
छात्र को धक्का मार कर भगाया
टीएनबी कॉलेज के गेट पर ईंट से ताला तोड़ रहे छात्र को पुलिस ने धक्का मार कर भगाया. उसके ऊपर लाठी भी उठायी गयी. इसे देख सभी छात्रों को चिल्लाते हुए गुस्से में अपनी ओर आता देख पुलिस ने छात्र को छोड़ दिया. बाद में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के गेट पर भी छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें