17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहने को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, यहां मरीज हैं लाचार

तसवीर: आशुतोष – मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बरामदे में मरीजों को चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज- इमरजेंसी वार्ड में बिस्तर की कमी के कारण बरामदा ने लिया वार्ड का रूप वरीय संवाददाता, भागलपुर कहने को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मगर यहां के मरीज पूरी तरह लाचार हैं. इमरजेंसी वार्ड में बेड की कमी से अस्पताल का बरामदा […]

तसवीर: आशुतोष – मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बरामदे में मरीजों को चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज- इमरजेंसी वार्ड में बिस्तर की कमी के कारण बरामदा ने लिया वार्ड का रूप वरीय संवाददाता, भागलपुर कहने को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मगर यहां के मरीज पूरी तरह लाचार हैं. इमरजेंसी वार्ड में बेड की कमी से अस्पताल का बरामदा ही वार्ड का रूप ले चुका है. बरामदे में ही मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने से लेकर अन्य प्रकार का इलाज होता है. बेड की संख्या अधिक करने को लेकर बार-बार मांग उठती रही है, मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे मरीजों में रोष व्याप्त है. शिव नारायणपुर से आये उमाशंकर ने बताया कि पेट में दर्द व पेट फूलने की तकलीफ को लेकर वह अस्पताल आये थे. यहां पर चिकित्सक ने उसे भरती होने के लिये कह दिया. चिकित्सक ने यह भी सलाह दी कि गरमी की वजह से उसे यह तकलीफ हो रही है. जब उसने इमरजेंसी वार्ड में बिस्तर की बात की तो मना कर दिया गया. इसके बाद वह बरामदा में ही अपना इलाज कराने को मजबूर हैं. उमा शंकर की तरह कई मरीज अस्पताल के बरामदे में ही अपना इलाज करवा रहे थे. कुछ मरीजों का गरमी से बुरा हाल था, लेकिन वे असहाय नजर आ रहे थे. मरीज के साथ आये परिजनों के मुताबिक,भागलपुर व आसपास के लोगों के लिए मेडिकल कॉलेज ही एक मात्र इलाज का केंद्र है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाना चाहिए. – 253,ऋषि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें