14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: लूट मामले में हथियार के साथ छह धराये होटल में बनती थी योजना

भागलपुर: छात्रों से लूटपाट में गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि बाटा चौक स्थित एक होटल का कमरा नंबर-6 से लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम देने की योजना बनती थी. छह युवक दो शिफ्टों में लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. बड़ी बात यह है कि सारे युवक लोकल […]

भागलपुर: छात्रों से लूटपाट में गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि बाटा चौक स्थित एक होटल का कमरा नंबर-6 से लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम देने की योजना बनती थी. छह युवक दो शिफ्टों में लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. बड़ी बात यह है कि सारे युवक लोकल है, फिर भी होटल में कमरा लेकर रह रहे थे. होटल प्रबंधन भी पुलिस जांच के दायरे में है. एसएसपी ने होटल के मालिक और स्टाफ की संलिप्तता की भी जांच का आदेश दिया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आशीष शातिर अपराधी टिंकू मियां के संपर्क में है.
प्रतिबंधित नाइन एमएम की गोली कहां से आयी?. युवकों के पास से प्रतिबंधित नाइन एमएम की गोली देख कर पुलिस भी भौंचक हैं, क्योंकि यह गोली सिर्फ पुलिस को सप्लाइ होती है. ऐसे में अपराधियों के पास इस बोर की गोली के मिलने से पुलिस जांच की दिशा भी बदल गयी है.
विवि इलाके में हुई लूटपाट में भी संलिप्तता. 17 अप्रैल को विवि थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के पास दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने दो छात्र से मोबाइल और कैश छीन लिया था. पुलिस का दावा है कि इस लूटपाट में भी उक्त युवकों का हाथ है.
एटीएम से पैसे निकाल कर निकले तो लूटा. शनिवार की रात साढ़े आठ बजे तातारपुर थाना क्षेत्र के सिया टोली इमामबाड़ा के पास छात्र मुजफ्फर आलम (कोयला, हनवारा, गोड्डा) और उसका दोस्त अब्दुस सलाम (हिर करहरिया, हनवारा, गोड्डा) को सफेद रंग की अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर लूटा लिया. दोनों दोस्त एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकाल कर लॉज लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक आये और दोनों दोस्तों से एक हजार कैश, दो मोबाइल लूट लिया और परबत्ती की ओर फरार हो गये. मौके पर से तीन और होटल से पकड़ाये तीन युवक. लहेरी टोला में सफेद अपाची पर तीन युवकों को सवार देख इंस्पेक्टर को शक हुआ. इंस्पेक्टर ने उन्हें रोका तो दोनों दोस्तों ने झट से बाइक सवार तीनों युवकों को पहचान लिया.

जब तीनों युवकों की तलाशी ली गयी तो मो बुलंद कमाल उर्फ सैफ कमाल के पास नाइन एमएम का कंट्री मेड ऑटोमेटिक पिस्टल और छात्रों से लूटा हुआ एक हजार रुपये बरामद हुआ. दूसरे युवक इमरान हुसैन के पास से एक छात्र का लूटा हुआ सैमसंग मोबाइल मिला, जबकि तीसरे युवक कैफी आजमी के पास से दूसरे छात्र का लूटा हुआ नोकिया एक्स-टू मोबाइल मिला. पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि बाटा चौक के पास बैकुंठपुरी होटल के कमरा नंबर-6 में उनके तीन साथी और हैं. पुलिस ने कमरा नंबर-6 में छापेमारी कर बाकी तीन युवक लाली सिंह, राज सोमनाथ और आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

एसएसपी ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह को पुरस्कृत करने के लिए डीआइजी से अनुशंसा की गयी है. छापेमारी में तातारपुर थाने के एसआइ अजय कुमार शर्मा, टाइगर मोबाइल के धनंजय शर्मा, सिपाही पवन कुमार, ओम प्रकाश ठाकुर और शंभू राय शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें