अलबत्ता चोरों की चांदी रही और तीन दरवाजा और अलमीरा को तोड़ कर घर से सारे कीमती आभूषण चुरा लिया. शनिवार सुबह में दरवाजे का टूटा ताला देख वीरेंद्र मिश्र के भतीजा ने संजीव कुमार मिश्र (वीरेंद्र मिश्र के पुत्र) को सूचना दी. इसके बाद सारे परिजन आनन-फानन में भीखनपुर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही सिटी एएसपी वीणा कुमारी, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह, इशाकचक थाने के दारोगा मारकोस आदि मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटना को लेकर संजीव कुमार मिश्र ने इशाकचक थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
रिडायर्ड डिप्टी रजिस्ट्रार के घर चोरी
भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर नेक नाम शाह दरगाह लेन में शुक्रवार की रात चोरों ने टीएमबीयू के रिटायर्ड डिप्टी रजिस्ट्रार वीरेंद्र प्रसाद मिश्र के घर तीन लाख से अधिक का सोने-चांदी का जेवरात चुरा लिया. घर के सारे सदस्य एक श्रद्ध कर्म में भाग लेने बौंसी गये थे. इसका चोरों ने फायदा उठा […]
भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर नेक नाम शाह दरगाह लेन में शुक्रवार की रात चोरों ने टीएमबीयू के रिटायर्ड डिप्टी रजिस्ट्रार वीरेंद्र प्रसाद मिश्र के घर तीन लाख से अधिक का सोने-चांदी का जेवरात चुरा लिया. घर के सारे सदस्य एक श्रद्ध कर्म में भाग लेने बौंसी गये थे. इसका चोरों ने फायदा उठा और बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया. घरवालों ने घर की रखवाली के लिए एक युवक को रखा भी था, लेकिन सूने घर में डर लगने के कारण वह युवक रात में घर पर नहीं सोया.
फिंगर प्रिंट लेने पहुंचे इंस्पेक्टर केपी सिंह. वैज्ञानिक अनुसंधान में दक्ष तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह एसएसपी के निर्देश पर घटनास्थल पर गये. वहां अलमीरा, दरवाजे आदि पर केमिकल डाल कर इंस्पेक्टर ने चोरों का फिंगर प्रिंट लिया. जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. इसमें चोरों के बारे में सुराग मिल सकता है.
कहां थे गहने, चोरों को थी जानकारी. घर में सोने-चांदी के गहने कहां और किस अलमारी में थे, इसकी जानकारी चोरों को थी. घर में दो अलमारी थी. लेकिन चोरों ने एक अलमारी को छुआ तक नहीं और दूसरी अलमारी, जिसमें गहने थे, उसे तोड़ कर सारा सामान तहस-नहस कर दिया. पुलिस ने बताया कि चोरी में वैसे लोगों की भूमिका है, जिनका घर में आना-जाना लगा रहता है. क्योंकि किस अलमारी में गहने थे, यह चोरों को कैसे पता चला. जाहिर है किसी ने रेकी कर चोरों तक यह सूचना पहुंचायी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement