10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई

नवगछिया: भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां सामने आयीं. इंदिरा आवास के सहायक ड्रेस कोड में नहीं थे. डीएम ने बीडीओ को इनसे स्पष्टीकरण पूछने और इनके मानदेय में पांच फिसदी कटौती करने का निर्देश दिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी को […]

नवगछिया: भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां सामने आयीं. इंदिरा आवास के सहायक ड्रेस कोड में नहीं थे. डीएम ने बीडीओ को इनसे स्पष्टीकरण पूछने और इनके मानदेय में पांच फिसदी कटौती करने का निर्देश दिया.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कार्यालय में नहीं पा कर डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने और एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. हालांकि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाद में भागे-भागे कार्यालय पहुंचे, लेकिन तब तक डीएम निरीक्षण कर चुके थे. आंगनबाड़ी केंद्रों की पर्यवेक्षिका भी गायब मिलीं. डीएम ने इनका 10 फीसदी मानदेय काटने और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. छानबीन पता चला कि सीडीपीओ अनुपमा कुमारी पिछली बैठक में गायब थीं. जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कर्मियों व बीडीओ को भी जम कर डांट पिलायी. फाइलों को नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रणाली के तहत नहीं रखे जाने के कारण बीडीओ से उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 10 दिनों में प्रखंड भवन का रंग रोगन और सौंदर्यीकरण का काम पूरा करायें.

इस दौरान कई लोगों ने जिलाधिकारी से अपनी समस्याएं सुनायीं. जिलाधिकारी ने प्रखंड व अंचल के कर्मियों को लोगों की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया. डीएम ने सीओ को पता लगाने को कहा कि जिन जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनने हैं, वहां यदि बाधा आ रही हो तो उसे करने का प्रयास करें. जिलाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी व लोक शिकायत कोषांग प्रभारी को निर्देश दिया कि वे प्रखंड की पारदर्शी रिपोर्ट जिला भेजें. निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें