14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.श्रीरामपुर दियारा में वज्रपात से दो की मौत

प्रतिनिधि, अकबरनगरघटना की जानकारी अकबरनगर थानाध्यक्ष वरुण कुमार, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ मुमताज आलम को दी गयी. अधिकारियों ने पीडि़त परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया है. – भगवान ने छीन लिये मेरे पापा को, कैसे जायेंगे स्कूल हे भगवान, क्यो मेरे पापा को छीन लिये. अब हम किसके सहारे […]

प्रतिनिधि, अकबरनगरघटना की जानकारी अकबरनगर थानाध्यक्ष वरुण कुमार, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ मुमताज आलम को दी गयी. अधिकारियों ने पीडि़त परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया है. – भगवान ने छीन लिये मेरे पापा को, कैसे जायेंगे स्कूल हे भगवान, क्यो मेरे पापा को छीन लिये. अब हम किसके सहारे स्कूल जायेंगे. कैसे होगी मेरी पढ़ाई. संजय यादव व पोसो यादव की मौत के बाद परिजनों पर मानो पहाड़ टूट पडा हैं. मृतक संजय यादव के 10 वर्षीय पुत्र सिप्पू पिता की मौत की खबर सुनते ही मां से लिपट कर फफक कर रो रहा था. रोते हुए उसने कहा कि मां, पापा कब आयेंगे. कहां गये पापा. घटना के बाद लोगों के बीच काफी मायूसी छायी हुई है. मृतक दोनों परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. मृतक के घरों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर किसी के जुबान कह रहे थे कि बड़े ही शांत स्वभाव व मिलनसार थे दोनों युवक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें