भागलपुर: डीआरडीए सभागार में गुरुवार को नगर निगम की सामान्य बैठक हुई. बैठक में गत एक साल, एक महीना,20 दिन के अंदर सामान्य बोर्ड की आठ बैठकों में लिए गये निर्णय में किसी का अनुपालन नहीं होने से पार्षद नाराज हो गये. पार्षदों ने विरोध करते हुए एक स्वर में बैठक स्थगित करने को कहा, जिसका मेयर व डिप्टी मेयर ने भी समर्थन किया.
पार्षदों ने कहा कि जब तक लिये गये निर्णय का अनुपालन प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया जायेगा तब तक सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं होगी. वार्ड 35 के पार्षद दिनेश तांती व वार्ड 46 के पार्षद मो शाहिद खां बैठक छोड़ कर चले गये. शाहिद खां ने कहा कि बैठक का क्या फायदा जब निर्णय पर अमल ही नहीं होता. डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने मेयर दीपक भुवानियां से कहा कि शहर के प्रथम नागरिक होने के नाते आपको इस मुद्दे पर ठोस पहल करनी चाहिए.नगर आयुक्त तारिणी दास ने कहा कि यह मेरी पहली बैठक है, मैं पिछले सभी बैठकों में लिये गये निर्णय की फाइल को देखता हूं और अनुपालन प्रतिवेदन रिपोर्ट 21 सितंबर को सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करूंगा. अब बैठक का रोस्टर तैयार किया जायेगा. मेयर ने नगर आयुक्त व नगर सचिव देवेंद्र सुमन को पूर्व में लिये गये निर्णय का अनुपालन प्रतिवेदन रिपोर्ट तैयार करने को कहा.
बैठक से पूर्व ही पार्षदों ने ले लिया था निर्णय : सामान्य बोर्ड की बैठक से पूर्व ही पार्षदों ने बैठक स्थगित करने का निर्णय ले लिया था. वार्ड 19 के पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि जब तक पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं होगा तब तक बैठक नहीं होगी. वार्ड 33 के पार्षद मो मेराज ने कहा कि चार महीने से मेरे वार्ड के बोंरिंग की चाबी खराब है, उसे ठीक नहीं किया जा रहा है. पार्षद संतोष कुमार व मो शाहिद खां सहित सभी पार्षदों ने एकमत से बैठक का विरोध करते हुए बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया.