भागलपुर: एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दर्जनों लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. जनता दरबार में अधिकतर भूमि विवाद, दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जाति सूचक शब्द कह प्रताड़ित करने, पत्नी का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज नहीं करने व जान से मारने की धमकी आदि मामले के आवेदन लोगों ने दिया.
सबौर कन्या मध्य विद्यालय की छात्र (काल्पनिक नाम पूजा कुमारी) ने एसएसपी को अपहरण व दुष्कर्म करने की शिकायत की. लड़की ने आवेदन में बताया है कि 20 अगस्त को घोषपुर के संतोष तांती ने मुङो स्कूल में सूचना दी कि पिता मायागंज अस्पताल में भरती है. मैं जैसे ही स्कूल से बाहर निकली उसने मुङो ऑटो से भागलपुर ले आया. उसने मुङो चाय में कुछ मिला कर पिला दिया. बेहोशी की हालत में हमको लेकर दिल्ली चला गया व मेरे साथ दुष्कर्म किया. मैं किसी तरह ट्रेन पकड़ कर भागलपुर आयी. संतोष शादी नहीं करने पर पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है.
मोजाहिदपुर मारूफचक की हेना सिन्हा पति के हत्यारा राहुल जैन पर छह लाख का फर्जी चेक देकर फरार होने का मामला, तिलकामांझी जवारीपुर की रेणु देवी प्राचार्य द्वारा हरिजन कह कर प्रताड़ित करने व गवाह को झूठे केस में फंसाने, नाथनगर पीपरपांती के संतोष यादव पत्नी तान्या को 24 जुलाई को मायके भीखनपुर से अपहरण करने, गौराडीह कदवा मोहनपुर की मीना देवी पड़ोसी द्वारा खंती से मार कर घायल करने और आठ दिन के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं होने, कमरगंज सुलतानगंज के अच्युता मंडल बेटे को घर में घुस कर मारने व केस में फंसाने ,गौराडीह के संभाचक के मिथुन कुमार पढ़ने जाने के क्रम में साइकिल से खेत में गिरने पर खेत मालिक द्वारा मारपीट करने, इशाकचक के अमर कुमार राय जमीन का बाउंड्री बाल नहीं करने देने व बबरगंज मोहदीनगर के मनोज मंडल दबंगों द्वारा घर जमीन हड़पने के लिए धमकाने आदि की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वरीय आरक्षी अधीक्षक राजेश कुमार ने सभी शिकायतकर्ताओं की बारी- बारी से शिकायतें सुनी और आवेदनों को संबंधित थानाध्यक्षों को भेजने के लिए अग्रसारित कर दिया.