विश्वजीत का कहना है कि 14 अप्रैैल को वह सहारा इंडिया के कार्यक्रम से घर लौट रहा था. इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड चौक के पास कारू यादव ने विश्वजीत को रोका और 50 हजार रुपये बतौर रंगदारी मांगी. इसके बाद पुन: दो बारे शाम में भी विश्वजीत को कारू ने धमकी दी. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी विश्वजीत को दी गयी. 15 अप्रैल को विश्वजीत कॉलोनी वासियों के साथ कारू के पिता के पास इस बात की शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां भी कारू ने सभी के साथ गाली-गलौज की और एक-एक को चुन कर गोली मारने की धमकी दी. अब तक इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं है.
Advertisement
कारू ने एजेंट से मांगी 50 हजार की रंगदारी
भागलपुर: बरारी इलाके का शातिर अपराधी कारू यादव ने एक नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट विश्वजीत मजूमदार (रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी) से 50 हजार की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर कारू ने विश्वजीत के हत्या की धमकी दी है. घटना को लेकर पीड़ित ने बरारी थाने में लिखित शिकायत की है. विश्वजीत का कहना […]
भागलपुर: बरारी इलाके का शातिर अपराधी कारू यादव ने एक नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट विश्वजीत मजूमदार (रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी) से 50 हजार की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर कारू ने विश्वजीत के हत्या की धमकी दी है. घटना को लेकर पीड़ित ने बरारी थाने में लिखित शिकायत की है.
कौन है कारू यादव. कारू यादव बरारी के पश्चिम टोला का रहने वाला है और शातिर बदमाश अभय यादव का भाई है. कारू के खिलाफ बरारी थाने में रंगदारी, बम विस्फोट का केस दर्ज है. मार्च 2013 में संतनगर, राजीव गांधी कॉलोनी निवासी सचिवालय के रिटायर्ड कर्मी बिंदेश्वरी झा से कारू यादव ने 50 हजार की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर कारू और उसके गुर्गो ने बिंदेश्वरी झा के निर्माणाधीन मकान में पांच बम फोड़े थे. मार्च 2014 में बरारी पुलिस ने कारू यादव को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में बताया था कि परबत्ती इलाके से वह विस्फोटक की खरीदारी करता है. कारू की निशानदेही पर पुलिस ने परबत्ती में छापेमारी कर भारी मात्र में विस्फोटक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था.
दहशत में हैं रिफ्यूजी कॉलोनी के निवासी
रिफ्यूजी कॉलोनी में हाल के दिनों में कई घटनाएं घट चुकी है. चंदन चौधरी को अपराधी घर से उठा ले गये थे और पिपलीधाम में ले जाकर बाइक समेत जला दिया था. इसके बाद प्रिंट गैलरी के मालिक से अपराधियों ने 50 हजार की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर व्यवसायी को जान मारने की धमकी दी गयी थी. यहीं नहीं, आठ अपराधी मुहल्ले में सरेआम तमंचा लहराते हुए घुस गये थे और कइयों के साथ मारपीट की थी. इन घटनाओं से मुहल्लेवासी दहशत में है. इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को लोगों ने शीघ्र पकड़ने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement