भागलपुर: नगर विधायक अश्विनी चौबे ने नागरिक विकास मंच के सौजन्य से बुधवार को कर्णगढ़ से पद यात्र की शुरुआत की. इसके पूर्व स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों के आंगन की मिट्टी के साथ पौध रोपण किया गया. पद यात्र जुलूस की शक्ल में निकल कर चंपानाला पुल पर पहुंची. वहां तीन घंटे तक धरना दिया गया. अंग जनपद की हुंकार, हमें चाहिए हमारा अधिकार, कर्णगढ़ की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे के नारे के साथ उपस्थित लोगों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
इस मौके पर श्री चौबे ने कहा कि कर्ण गढ़ की स्मिता, सुरक्षा व परंपरा बनी रहे इसके लिए सभी को एकजुट होकर आवाज उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हिंदू मुसलिम के लिए यह मैदान शुद्ध हवा देने का कार्य करता था. उन्होंने कहा कि चंपानाला पुल निर्माण के लिए लगातार आवाज उठाते रहे इसके अलावा बाय पास निर्माण के लिए भी संबंधित विभाग के पदाधिकारी से बात करते रहे थे. बरसात व दुर्गापूजा के पूर्व अगर चंपा नाला पुल और एनएच का निर्माण नहीं हुआ तो तीन माह बाद बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी आलोचना की. बाढ़ पीड़ितों को समुचित खाद्य पदार्थ, रोशनी, पेय जल की व्यवस्था कराने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व अंचलाधिकारी को कहा. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो इसके लिए 15 दिनों के अंदर सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, व्यापारी प्रतिनिधि व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की बात उन्होंने कही.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, वरीय नेता अरुण सिंह, नागरिक विकास मंच के संजय झा, बनवारी लाल ढ़ांढ़निया, रवींद्र भगत, प्रोफेसर मधुसूदन झा, महानगर अध्यक्ष विजय साह, सुनील मंडल, विष्णु शर्मा, योगेंद्र मंडल, कमलेश्वरी सिंह, राधा रानी सिंह, पूनम भगत, पुष्पा प्रसाद, विक्की शर्मा, माला सिंह, सत्यनारायण सिंह, अल्तमश बिहारी, सोमनाथ शर्मा, योगेश पांडे, नरेश यादव, शशि मोदी, ब्रहदेव मंडल, अरुण भगत, डॉ राकेश आंनद, कैलाश चौधरी, चंडी शर्मा, पृथ्वीराज नवल, कमल किशोर गुप्ता, सज्जन अवस्थी, शरद वाजपेयी, विजय मनसरिया, सुधीर चौधरी, प्रवक्ता देव कुमार पांडे, तारकेश्वर झा सहित अन्य मौजूद थे.