तसवीर: सुरेंद्र – उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक – कहलगांव व नवगछिया में राजस्व वसूली रही शून्य वरीय संवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक-दूसरे विभागों में फाइलों का अनुमोदन निर्धारित समय से नहीं हो रहा है. इसका सीधा असर संबंधित विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन पर होता है. उन्होंने सभी विभागों के अभियंता से अब तक दूसरे विभागों की वजह से लंबित मामलों की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया, जिससे उन फाइलों का जिला स्तर से अनुमोदन समय पर करवाया जा सके. सोमवार को डीआरडीए सभागार में साप्ताहिक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकांश विभागों ने लंबित मामलों का निबटारा नहीं किया है. अगली बैठक में लंबित सभी मामलों का निष्पादन नहीं किया गया तो उस विभाग के अधिकारी की समीक्षा की जायेगी. बैठक में एमजेसी, लोकायुक्त, मुख्यमंत्री जनता दरबार से लंबित आवेदन, पीएचइडी के लंबित आवेदन पर चर्चा हुई. उप विकास आयुक्त ने आरटीपीएस, नवगछिया व कहलगांव में राजस्व वसूली शून्य रहने की रिपोर्ट पर चिंता जाहिर की. वहीं उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य से संबंधित मामले लंबित होने को भी गंभीरता से लिया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर हिदायत दी कि सभी लंबित मामलों को अविलंब पूरा कर उसकी रिपोर्ट प्रशासन को दी जाये. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, निदेशक डीआरडीए रामईश्वर, अपर समाहर्ता राजस्व हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्यामल किशोर पाठक, जन संपर्क अधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.
ेलंबित मामले की अभियंता देंगे रिपोर्ट
तसवीर: सुरेंद्र – उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक – कहलगांव व नवगछिया में राजस्व वसूली रही शून्य वरीय संवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक-दूसरे विभागों में फाइलों का अनुमोदन निर्धारित समय से नहीं हो रहा है. इसका सीधा असर संबंधित विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement