-सिद्धचक्र महामंडल विधान के दूसरे दिन मुनिराज सुधेष सागर से विधायक अजीत शर्मा ने लिया आशीर्वादफोटो नंबर : विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुरतपस्या शरीर को कष्ट नहीं, बल्कि आत्मा को निखारने का उपाय है. सोना को बिना तपाये चमक नहीं आती. जीवन में सुखी होना है तो प्रतिकूल परिस्थितियों में समता रखना. शारीरिक व मानसिक पीड़ाओं से उद्वेलित नहीं होना महापुरुषों का लक्षण है. उक्त बातें मुनिराज सुधेश सागर महाराज ने रविवार को नाथनगर स्थित श्री चम्पापुर दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान के दूसरे दिन कही. खड़गासन प्रतिमा का स्वर्ण कलश से अभिषेक मक्खन लाल काला ने, जबकि रजत कलश से कंवरी लाल जैन ने अभिषेक किया. शांतिधारा रवि काला ने किया एवं विधि-विधान का निर्देशन पंडित आनंद प्रकाश ने किया. विधायक अजीत शर्मा ने सिद्धक्षेत्र में भगवान वासुपूज्य का दर्शन किया एवं मुनिराज से आशीर्वाद लिया. अतिथियों का स्वागत सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने किया. आयोजन में पहुंचे जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्रीगोपाल जैन का स्वागत दीपक पाटनी ने किया. कार्यक्रम में अशोक जिवराजिका, शांति बड़जात्या, भागचंद पाटनी, संजय, विनायिका, संजय गंगवाल, किशोर पाटनी, संपत लाल छावड़ा, महावीर पाटनी, रतन लाल जैन आदि उपस्थित थे.
आत्मा को निखारने का उपाय है तपस्या
-सिद्धचक्र महामंडल विधान के दूसरे दिन मुनिराज सुधेष सागर से विधायक अजीत शर्मा ने लिया आशीर्वादफोटो नंबर : विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुरतपस्या शरीर को कष्ट नहीं, बल्कि आत्मा को निखारने का उपाय है. सोना को बिना तपाये चमक नहीं आती. जीवन में सुखी होना है तो प्रतिकूल परिस्थितियों में समता रखना. शारीरिक व मानसिक पीड़ाओं से उद्वेलित नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement