पत्र में डीआइजी ने कहा है कि उन्हें कई थानेदारों के बारे में इस तरह की शिकायतें मिली है. हत्या, अपहरण जैसे कांडों में कुछ थानेदार द्वारा अपहृत की बरामदगी, आरोपी की गिरफ्तारी के नाम पर पीड़ित परिवार से सहयोग के लिए संसाधनों की मांग कर रहे हैं.
Advertisement
डीआइजी ने भी माना, पीड़ित परिवार से थानेदार करते हैं उगाही
भागलपुर: वरदी को दागदार बनाने वाली भागलपुर पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. घटना में पीड़ित परिवारों से कुछ थानेदार उगाही कर रहे हैं. तत्कालीन डीआइजी संजय कुमार सिंह को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने एसएसपी को पत्र लिख कर ऐसे थानेदारों को चिह्न्ति कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. पत्र में डीआइजी […]
भागलपुर: वरदी को दागदार बनाने वाली भागलपुर पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. घटना में पीड़ित परिवारों से कुछ थानेदार उगाही कर रहे हैं. तत्कालीन डीआइजी संजय कुमार सिंह को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने एसएसपी को पत्र लिख कर ऐसे थानेदारों को चिह्न्ति कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
छापेमारी करने के लिए मांगते हैं गाड़ी : कुछ थानेदार अपहृत की बरामदगी और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वाहन की मांग करते हैं, जो सर्वथा अनुचित है. डीआइजी ने कहा है कि इससे जनता में पुलिस की छवि धूमिल होती है और अनुसंधान भी प्रभावित होता है. डीआइजी ने ताकीद की है कि यदि अनुसंधान के दौरान किसी संसाधन की जरूरत महसूस की जाती है, तो थानेदार इस बात से वरीय अधिकारियों को अवगत करायें न कि पीड़ित परिवार से ही इसकी मांग करने लगें. छापेमारी के लिए यदि अतिरिक्त वाहन की जरूरत पड़ती है, तो उसे जिला स्तर से उपलब्ध कराया जाना चाहिए. अगर भविष्य में इस तरह की शिकायत जिस थानेदार के खिलाफ मिलेगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement