– आंतरिक संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता ने संभावित लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाने का दिया निर्देश – पिछले वित्तीय वर्ष में वाणिज्य कर व नगर निगम को छोड़ शेष विभागों का राजस्व वसूली संतोषजनक वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने राजस्व वसूली को लेकर कहा कि सभी संबंधित विभाग अभी से ही एक संभावित लक्ष्य मानते हुए उसके अनुरूप माहवार लक्ष्य तय कर राजस्व वसूली शुरू कर दें. बुधवार को आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक में उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व उगाही की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बताया कि वाणिज्य कर व नगर निगम को छोड़ कर शेष विभागों का कलेक्शन संतोषजनक रहा. इसमें उत्पाद, उद्योग व परिवहन विभाग की उपलब्धि सबसे अच्छी रही. अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नये वित्तीय वर्ष के लिए फिलहाल विभाग से लक्ष्य नहीं आया है, लेकिन पिछले वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप अभी से ही एक संभावित लक्ष्य तय कर लें. उसी के अनुरूप संभावित लक्ष्य को 12 माह में बांट कर अभी से ही राजस्व वसूली प्रारंभ कर दें, ताकि वित्तीय वर्ष के अंत में लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल की जा सके. उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में कम उपलब्धि हासिल करने वाले विभागों को खास हिदायत दी कि वह राजस्व संग्रहण में ढिलाई न बरतें. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारी व भूमि सुधार उपसमाहर्ता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अभी से ही माहवार लक्ष्य तय कर करें राजस्व वसूली
– आंतरिक संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता ने संभावित लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाने का दिया निर्देश – पिछले वित्तीय वर्ष में वाणिज्य कर व नगर निगम को छोड़ शेष विभागों का राजस्व वसूली संतोषजनक वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने राजस्व वसूली को लेकर कहा कि सभी संबंधित विभाग अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement