बीडीओ जोड़- फोटो – 113कैप्शन – डीएम से मिलने जाते बीडीओ मधेपुरा. आलमनगर बीडीओ मिनहाज अहमद के साथ हुए घटना को लेकर बुधवार को जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ काली पट्टी बांध कर डीएम के समक्ष पहुंचे. इस दौरान सभी बीडीओ ने घटना पर एजराज जताते हुए जिला पदाधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग की. इस दौरान अधिकारियों ने आलमनगर घटना में शामिल सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी मांग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर पहले से जितने मामले दर्ज हैं सभी मामलों की स्पीडी ट्रायल जिला प्रशासन द्वारा करवायी जाय. डीएम गोपाल मीणा ने उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए अधिकारियों के शिष्टमंडल को विदा किया. शिष्ट मंडल में सिंहेश्वर बीडीओ अजीत कुमार, शिवेश कुमार सिंह, पूजी कुमारी, आशा कुमारी, दीवाकर कुमार, राजीव कुमार, मिथिलेश बिहारी वर्मा, सुजीत कुमार, अनुरंजन कुमार, अरविंद कुमार आदि शामिल थे. वहीं आक्रोशित अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के खिलाफ सभी बीडीओ तीन दिन के सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सभी अधिकारी काली पट्टी बांध कर अपने कार्य का निष्पादन करेंगे.
सभी बीडीओ एकजुट होकर पहुंचे समाहरणालय
बीडीओ जोड़- फोटो – 113कैप्शन – डीएम से मिलने जाते बीडीओ मधेपुरा. आलमनगर बीडीओ मिनहाज अहमद के साथ हुए घटना को लेकर बुधवार को जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ काली पट्टी बांध कर डीएम के समक्ष पहुंचे. इस दौरान सभी बीडीओ ने घटना पर एजराज जताते हुए जिला पदाधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement