मृतकों में सीमा देवी (25) और उनका दूधमुंहा बेटा अंकुश उर्फ नुनु (पांच माह) शामिल है. दोनों अगरपुर के रहनेवाले थे. मृतका के पति सुनील राय मजदूरी करते हैं. घायलों में रजनी देवी (अनंतपुर), कपिल देव यादव (मोहनपुर), मो इजराइल (फतेहपुर) आदि शामिल हैं. मासूम अंकुश की मौत मौके पर हो गयी, जबकि इलाज के दौरान उसकी मां सीमा की मौत हुई. सीमा अपने पीछे एक लड़का, दो लड़की समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी है.
Advertisement
जमसी पुल से नदी में गिरा टेंपो, मां-बेटा की हुई मौत
भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी पुल से मंगलवार की दोपहर एक टेंपो नदी में जा गिरा. इसमें टेंपो सवार एक महिला और उसके दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि दर्जन पर यात्री जख्मी हो गये. टेंपो माछीपुर से सबौर जा रहा था. आधा दर्जन घायलों का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. […]
भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी पुल से मंगलवार की दोपहर एक टेंपो नदी में जा गिरा. इसमें टेंपो सवार एक महिला और उसके दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि दर्जन पर यात्री जख्मी हो गये. टेंपो माछीपुर से सबौर जा रहा था. आधा दर्जन घायलों का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है.
इलाज कराने जा रहे थे सबौर. परिजनों ने बताया कि सीमा बच्चे को लेकर इलाज कराने के लिए सबौर जा रही थी. अगरपुर में टेंपो पर सवार हुई. पहले से टेंपो में क्षमता से अधिक यात्री बैठे थे. जमसी पुल के पास जैसे ही टेंपो ने भिट्ठी रोड में टर्न लिया, चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो सीधे पुल के नीचे नदी में जा गिरी. घटना की जानकारी पाकर लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत सदल-बल मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए जेलएनएमसीएच भेजा. टेंपो का चालक पहले ही टेंपो से सड़क पर कूद कर भाग निकला. वह पास के गांव का रहने वाला है. दो घायलों की कमर की हड्डी टूट गयी है. बाकी को सिर और हाथ में चोट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement