7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साला व ससुर को चाकू मारा

भागलपुर: कटिहार जिला बल के सब इंस्पेक्टर दामाद ने सोमवार को प्रसाद खाने के बहाने अपने घर ससुर, सास, साला व पत्नी को बुला कर मारपीट की. दामाद ने ससुर व साला को चाकू से कई वार कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि दामाद को शक की बीमारी है. इसी वजह से अपनी […]

भागलपुर: कटिहार जिला बल के सब इंस्पेक्टर दामाद ने सोमवार को प्रसाद खाने के बहाने अपने घर ससुर, सास, साला व पत्नी को बुला कर मारपीट की. दामाद ने ससुर व साला को चाकू से कई वार कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि दामाद को शक की बीमारी है. इसी वजह से अपनी पत्नी को बराबर प्रताड़ित करता था. पत्नी कई महीनों से मायके में रह रही थी. पत्नी ने पति के प्रताड़ित करने का केस फैमिली कोर्ट में कर रखा था. घटना के बाद घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए जेएलएनएमएच में भरती कराया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों पिता पुत्र खतरे से बाहर हैं. ईशाकचक थाना क्षेत्र के आनंदबाग कॉलोनी में रात आठ बजे दामाद जीवेश ठाकुर ने देवघर का प्रसाद खाने आये ससुर अनिल झा, साला पीयूष कुमार उर्फ अंशु को चाकू मार कर घायल कर दिया. ससुर के साथ बेटी श्वेता देवी, पत्नी प्रेमा झा और साला अंशु आया था. प्रसाद खाने के लिए दामाद ने ही सभी को अपने घर बुलाया था.

शक की बीमारी है : मायागंज अस्पताल में घटना के बारे में पीड़ित परिवार की प्रेमा झा ने बताया कि मेरा दारोगा दामाद हमेशा बेटी को प्रताड़ित करता था. अभी छह माह पहले ही बेटी को लड़का हुआ था. दामाद अक्सर गंदा मोबाइल से मैसेज करता था. वह हमारे पड़ोसी व अन्य परिजनों को भी इसी तरह का मैसेज करता था. हमलोग जैसे दामाद के घर पहुंचे, उसने सब को घर के अंदर बंद कर दिया और ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. सब लोग हमलोगों को मारने पीटने लगे. मारपीट करने में दामाद की बहन नूतन देवी व उसके पति उमा मिश्र शामिल थे. घटना के बाद हमलोग बेटे व पति को लेकर अस्पताल आये. दामाद को शक की बीमारी है. वह सबको गलत गलत मैसेज करता था.

अस्पताल पहुंची पुलिस : घटना की सूचना पाकर मोजाहिदपुर थाना इंसपेक्टर असगर अली और इशाकचक थानाध्यक्ष दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे . पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. इंसपेक्टर ने बताया कि दामाद पहले से ही अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. दोनों के बीच फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें