भागलपुर: दीपनगर चौक पर रविवार रात को मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने छेड़खानी का विरोध करने पर भीखनपुर निवासी व्यवसायी को पीटा और उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दिया. आदमपुर थानेदार संतोष शर्मा के साथ भी मेडिकल छात्रों ने र्दुव्यवहार किया. पुलिस ने मौके पर से दो मेडिकल छात्र को हिरासत में लिया, लेकिन देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के कारण छात्रों को पुलिस ने छोड़ दिया. पीड़ित पक्ष केस दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हुआ. हिरासत में लिये गये छात्रों में से एक पटना व दूसरा सुपौल का रहनेवाला है.
कार में नहीं थी कोई लड़की : छात्र
हिरासत में लिये गये छात्र ने बताया कि तीन-चार दोस्तों के साथ वह हवाई अड्डा में था. उनके साथ एक लड़की दोस्त भी थी. इस दौरान कार हवाई अड्डा में घुसी. कार पर चार-पांच युवक सवार थे. लड़की दोस्त को देख कार चालक ने रैश ड्राइविंग शुरू कर दी. इस कारण मेडिकल छात्रों ने कार का पीछा किया और दीपनगर चौक के समीप आकर उसके चालक (व्यवसायी) को पीटा. कार में भी तोड़-फोड़ की. कार में कोई लड़की नहीं थी. छात्रों को छेड़खानी का आरोप लगा बदनाम किया जा रहा है.
अय्याशी का अड्डा है एयरपोर्ट
भागलपुर का एयरपोर्ट अय्याशी का अड्डा है. तिलकामांझी पुलिस ने कई दफा युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में एयरपोर्ट से पकड़ा है. अंधेरा होते ही एयरपोर्ट में शराब का दौर चलता है. युवा पीढ़ी लड़कियों को लेकर यहां आते हैं, क्योंकि यहां न पुलिस आती है और न ही कोई रोक-टोक करनेवाला होता है.