Advertisement
विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ निर्माण एजेंसी से छीना काम
भागलपुर: विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ का निर्माण करने वाली एजेंसी साईं इंजीकॉन एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से काम छीन लिया गया है. कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी रहने के कारण उसके साथ किये गये एकरारनामा को विखंडित कर दिया गया है. पथ प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में पथ निर्माण विभाग (पूर्व […]
भागलपुर: विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ का निर्माण करने वाली एजेंसी साईं इंजीकॉन एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से काम छीन लिया गया है. कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी रहने के कारण उसके साथ किये गये एकरारनामा को विखंडित कर दिया गया है. पथ प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में पथ निर्माण विभाग (पूर्व बिहार अंचल) के अधीक्षण अभियंता को इसकी जानकारी देते हुए कंपनी को काली सूची में डालने की भी अनुशंसा की है. अब पहुंच पथ के निर्माण कार्य के लिए नये संवेदक का चयन किया जायेगा.
16 बार पत्र भेज दिया गया निर्देश : पथ प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को भेजे पत्र में बताया कि कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी रहने के कारण एकरारनामा के अनुसार निर्माण एजेंसी (संवेदक) को कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए 16 बार पत्र भेज कर निर्देश दिया गया. लेकिन शुरू से ही संवेदक ने कार्य को काफी धीमा रखा. एकरारनामा में निर्धारित माइल स्टोन को प्राप्त नहीं करने के कारण 10 सितंबर 2014 को संवेदक की 10 प्रतिशत राशि रोक कर रखने का भी आदेश पारित किया गया था. बावजूद इसके कार्य में प्रगति नहीं लायी गयी.
एकरारनामा के अनुसार कार्य प्रारंभ की तिथि 28 फरवरी 2014 थी और इसे 27 सितंबर 2014 को पूर्ण होना था, लेकिन 13 माह बीत जाने के बाद भी अब तक आधा कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है. इसके बाद 28 मार्च 2015 को संवेदक से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था, जिसका जवाब भी संतोषप्रद नहीं दिया गया. इस कारण निर्माण एजेंसी साईं इंजीकॉन एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ किये गये एकरारनामा को 31 मार्च 2015 को विखंडित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement